पुरानी साड़ी को ट्रेंडी बनाने का बढ़िया जुगाड़ ! पहनें फैंसी ब्लाउज केप डिजाइन

Published : Sep 05, 2025, 04:26 PM IST
designer blouse capes

सार

पुरानी साड़ी को नया लुक देने के लिए ट्रेंडिंग केप ब्लाउज डिजाइन बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। नेट वर्क, पर्ल डिजाइन और हेवी वर्क केप के साथ मिनिमल बजट में फैशन क्वीन बनें। हर ऑकेजन के लिए परफेक्ट स्टाइलिंग टिप्स।

आजकल फैशन हर ट्रेंड हर दिन बदलता रहता है। कोई कंट्रास्ट लुक पसंद करता है तो किसी को एस्थेटिक आउटफिट पसंद आता है। ऐसे में वॉर्डरोब में रखी साड़ियां पुरानी हो जाती हैं। आप भी फैशन क्वीन बनना चाहती हैं लेकिन बिना ज्यादा खर्च के, तो हम आपके लिए लाए हैं आसान सा जुगाड़। जिसकी मदद से ओल्ड साड़ी-लहंगा भी नया लगेगा। आपको बस ब्लाउज के साथ फैशन का तड़का लगाना है। फिर क्या पुरानी सी पुरानी साड़ी भी ट्रेंड के हिसाब से रीक्रिएट की जा सकती है।

साड़ी के साथ कैरी करें ब्लाउज कैप

दरअसल, आजकल साड़ी-लहंगा के साथ केप पहनने का चलन है। ये हर तरह की साड़ी को नया लुक दे देता है। यदि आप भी ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहती हैं तो इसे चुन सकती है। आज हम आपके लिए ट्रेडिंग ब्लाउज केप लाए हैं, जो बहुत शानदार लुक देंगे।

ये भी पढ़ें- 30+ गर्ल्स पहनें प्रिंटेड को-आर्ड सेट, लगेंगी मॉडर्न मैम साहब

नेट कैप ब्लाउज डिजाइन

रेड कलर की ये नेट केप दिखने में सिंपल है लेकिन आप इसे व्हाइट, ग्रीन या फिर सेम कलर साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। जब भी इसे कैरी करें ब्लाउज स्लीवकट या फिर कॉटन का पहनें ताकि लुक खराब ना हो। ऐसे ब्लाउज केप के साथ नेकलेस और हैवी इयररिंग्स पहनने से बचना चाहिए। आप चाहे तो स्टड या राउंड शेप इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

पर्ल वर्क कैप डिजाइन

मोती वर्क कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। यदि आप भी पर्ल वर्क पसंद करती हैं तो वॉर्डरोब में इसे जरूर शामिल करें। ये हर तरह की साड़ी के साथ मैच कर जाएगा। आप स्लीवलेस, ऑफ शोल्डर या फिर सिंपल ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में 500-1000 रुपए की रेंज में मिलता-जुलता केप डिजाइन खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Dupatta Styling Ideas: पुराने सूट में डालें नई जान, 6 तरह से स्टाइल करें दुपट्टा

हैवी वर्क कैप डिजाइन

अगर आप शादी-पार्टी में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो ब्लैक कलर में इस तरह का डिजाइन चुन सकती हैं। यहां पर स्टोन के साथ नेट वर्क किया गया है। ये हर तरह की साड़ी को क्लासी लुक देगा। आप इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन आराम से खरीद सकती हैं। जब भी इसे कैरी मेकअप और ज्वेलरी बिल्कुल मिनिमल रखें ताकि लुक खराब न हो। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच
डीप यू से स्वीटहार्ट तक, 2025 में पॉपुलर रहे ये 6 ब्लाउज नेकलाइन