Contrast Salwar Suit: भाभी हो जाएंगी Out of Fashion! भाई की शादी के लिए चुनें कंट्रास्ट सलवार सूट

Published : Oct 26, 2025, 11:22 AM IST
Contrast color salwar suit for wedding

सार

Contrast color salwar suit with dupatta: इकलौते भाई की शादी में भाभी से सुंदर दिखने के लिए ननद साड़ी-लहंगा से हटकर पहनें, कंट्रास्ट कलर सलवार सूट डिजाइन। ब्लू-ग्रीन, पिंक-पर्पल जैसे कॉम्बिनेशन देंगे, रॉयल और फैंसी लुक।

Contrast Color Salwar Suit: त्योहारों के बाद वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है। इकलौते भाई की शादी है और ननद स्टाइलिश न दिखे तो क्या ही बात है। हल्दी से लेकर शादी-रिसेप्शन तक भाभी से सुंदर दिखना चाहती हैं तो लहंगा-साड़ी से हटकर इस बार ट्राई करें कंट्रास्ट कलर हैवी वर्क सलवार सूट डिजाइन, जो हर लुक को खास बना देंगे। यहां देखें सलवार कमीज की फैंसी डिजाइन, जो आपको अप्सरा जैसा लुक देने में कमी नहीं रखेंगे।

पटियाला सलवार सूट 

आजकल अनारकली, फुल लेंथ सूट पुराने हो गए हैं। इसे लगभग हर कोई कैरी करता है। आप फैशन में थोड़ा ट्विस्ट जोड़ते हुए पटियाला सूट चुनें। एक तो ये दिखने में क्लासी और पहनने में कंफर्टेबल होता है। यानी बिना किसी परेशानी के इसे लंबे वक्त तक कैरी कर सकते हैं। अगर इसे खरीदने का मन हैं, तो इन कलर ऑप्शन को चुनें।

ब्लू, ग्रीन और येलो कॉम्बिनेशन

 ब्लू और येलो कॉम्बिनेशन रॉयल और फैंसी लुक के लिए परफेक्ट है। आप मैचिंग की बजाय इस तरह का सूट खरीदें। यहां पटियाला को सी ग्रीन कलर में रखते हुए कुर्ता रॉयल ब्लू और दुपट्टा पीले रंग में है, जोकि सुंदर लग रहा है। आप इसे सिल्क एंब्रॉयडरी या जरदोजी वर्क पर खरीदें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। 

रेड सूट के साथ दुपट्टा 

आप कंट्रास्ट लुक नहीं चाहती हैं तो किसी भी लाल रंग के सलवार सूट को वुलन या गोल्ड+मेटेलिक दुपट्टे संग पहनें, ये भी लुक इंहेंस करता है। साथ में कलरफुल ज्वेलरी प्यारी लगेगी। 

ये भी पढ़ें- Mirror Work Suit: हजार के अंदर हो जाएगा काम, खास मौकों पर पहनें 4 मिरर वर्क सूट

पिंक एंड पर्पल

 गुलाबी रंग और पर्पल का कॉम्बिनेशन बहुत कम लोग ही पहनते हैं। आप भी आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो इसे विकल्प बनाएं। ये पार्टी लुक के लिए क्लास और ग्लैमर दोनों इंहेंस करेगा। पर्पल सूट के साथ पिंक दुपट्टा अगर आप वाइब्रेंट लुक चाहती हैं तो इस तरह के राउंड नेक पटियाला सलवार सूट के साथ सिंपल गुलाबी रंग का नेट दुपट्टा ट्राई करें। ये एलीगेंट+एलीट क्लास दिखता है। आप बाजार से कंट्रास्ट कलर पर ऐसे सूट 5 हजार रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। 

पिंक और ग्रीन कॉम्बिनेशन 

व्हाइट-नारंगी से हटकर पिंक कलर को ग्रीन के साथ भी पेयर अप किया जा सकता है। आप भी ऐसा आउटफिट रीक्रिएट करें। यहां पिंक अफगान कुर्ती को फर्सी वर्क हरे रंग की सलवार और दुपट्टे संग वियर किया है, ये महफिल में हटकर लगेगा और लुक भी कमाल देगा।

ये भी पढ़ें- Bihari Sarees: छठ पूजा में पहनें बिहार की ये 5 खूबसूरत साड़ियां, बढ़ेगी पारंपरिक शान

सबसे ज्यादा पूछे जाने सवाल

आजकल किस तरह की सलवार चलन में है?

2025 में अनारकली, फुल लेंथ से हटकर धोती सलवार सूट, शरारा सूट और फर्सी वर्क सूट पसंद किए जा रहे हैं। ये ग्रेसफुल लगने के साथ मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक देते हैं।

किन रंगों के सूट सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं?

2025 पेस्टल कलर पॉपुलर है। लोगों को कलर में कॉम्बिनेशन में मस्टर्ड येलो, गुलाबी, मिंट ग्रीन जैसे रंग खूब पसंद आ रहे हैं।

सलवार सूट के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है?

भारत में हर शहर अपने अलग फैब्रिक के लिए जाना जाता है। हालांकि, अमेजर, सूरत और लखनऊ की चिकनकारी कढ़ाई दुनियाभर में अलग पहचान रखती है।

सलवार कमीज के अभी कौन से डिजाइन ट्रेंड में है?

यंग गर्ल्स को अंगरखा सूट, पेपलम स्टाइल, फ्रंट कुर्ड इंडो वेस्टर्न सूट के साथ, हैवी वर्क दुपट्टा, गोटा पट्टी डिजाइन ज्यादा पसंद आ रही हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर
भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज