दिवाली लुक सुपर क्लास, 500रु वाले प्रिंटेड कोर्सेट ब्लाउज में पाएं स्टाइल का अहसास

Published : Oct 12, 2025, 01:07 PM IST
corset blouse with saree

सार

Corset Blouse Designs: दिवाली 2025 पर ग्लैम लुक पाने के लिए स्लीवलेस वी नेक से हटकर इस बार ट्राई करें स्टाइलिश कोर्सेट ब्लाउज। जो लहंगा-साड़ी के अलावा जींस संग भी वियर किया जा सकते हैं। परफेक्ट लुक के लिए यहां देखें फैंसी डिजाइन।

Corset Blouse: आजकल साड़ी और लहंगा से ज्यादा ब्लाउज सिलवाना महंगा पड़ता है। नॉर्मल सिलाई से लेकर बैक डिजाइन तक टेलर भैया 1000 रुपए से नीचे तो नहीं लेते हैं। आप भी मैचिंग ब्लाउज में पैसे बर्बाद नहीं करना चाहती हैं, इस बार फैशन क्वीन बनते हुए प्रिंटेड कोर्सेट ब्लाउज (Printed Corset Blouse) कैरी करें। ये ट्रेडिशनल आउटफिट के अलावा जींस के साथ भी पहने जा सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन 300-500 रुपए के बीच खरीद सकती हैं।

कॉटन कोर्सेट ब्लाउज

कम्फर्ट और स्टाइल दिखाते हुए स्लीवलेस पैटर्न वाले कॉटन कोर्सेट ब्लाउज सेसी और ग्लैमरस लुक के लिए परफेक्ट है। इसे अजरक प्रिंट पर तैयार किया गया है, जो बहुत खूबसूरत लुक दे रहा है। आप इसे साटन, जार्जेट या फिर प्लेन साड़ी के साथ वियर लुक इंहेंस करें। बाजार और ऑनलाइन 3000 रुपए तक ये मिल जाएंगे।

प्रिंटेड कोर्सेट ब्लाउज

कॉटन ब्लेंड फैब्रिक पर प्रिंटेड कोर्सेट ब्लाउज मिनिमल स्टाइल के लिए परफेक्ट है। कॉटन और प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज प्यारे लगते हैं। यहां पर नेकलाइन स्क्वायर कट पर वाइड स्कूप रखी गई है। ये ज्यादा महंगे भी नहीं होते हैं, इन्हें आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें।

ये भी पढ़ें- सुहाग की निशानी लगेगी खानदानी! बीवी को दिलाएं 4 बिग गोल्ड पेंडेंट

फ्लोरल कोर्सेट ब्लाउज

मॉडर्न और वेस्टर्न लुक के लिए बस्टियर पैटर्न पर ऐसा फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज कमाल का लुक देगा। इसे साड़ी-लहंगा के अलावा साटन स्कर्ट संग स्टाइल किया जा सकता है। आप दिवाली पर पटाखा क्वीन लगना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती है।

ब्रोकेड कोर्सेट ब्लाउज

येलो और मल्टीकलर थ्रेड एंब्रॉयडरी पर ऐसा कोर्सेट ब्लाउज बहुत प्यारा लगता है। अगर आप वाइब्रेंट सा लुक चाह रही हैं तो इसे चुनें। ये कंट्रास्ट लुक में बिल्कुल फिट बैठेगा। रेडीमेड 400 रुपए तक ऐसी लेटेस्ट डिजाइन आराम से मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें- Off Shoulder Suit: ऑफ शोल्डर सूट पर पाएं 75% डिस्काउंट, दिवाली पार्टी के लिए चुनें 6 डिजाइंस

बो-टाई शोल्डर कोर्सेट

रिवीलिंग लुक पसंद हैं तो क्लोसेट में बो-टाई शोल्डर कोर्सेट ब्लाउज जरूर शामिल करें। इसे स्वीटहार्ट नेकलाइन पर रखते हुए स्लीव्स को बो स्टाइल में रखा गया है, जो बहुत सेसी लग रहा है। आप इसे जीन्स और साड़ी दोनों के साथ स्टाइल कर सकती है। इसके अलावा बैक सिंपल रखने की बजाय चौड़ी डोरी पर है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मां के नक्शे कदम पर ईशा अंबानी, गोल्डन साड़ी में बिखेरा देसी हुस्न
सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड