ब्रेक न लेना या गलत तरीके से ब्रेक लेना
लगातार घंटों काम करना आपको आगे नहीं, बल्कि पीछे ले जाता है। बिना ब्रेक के काम करने से मेंटल फॉग, स्ट्रेस और बर्नआउट बढ़ता है। वहीं, ब्रेक के नाम पर सोशल मीडिया स्क्रॉल करना दिमाग को और थकाता है। हर 60-90 मिनट में छोटा ब्रेक लें-थोड़ा चलें, पानी पिएं या थोड़ी देर की नींद लें।