कम पैसों में है घूमना? तो Delhi की 6 सबसे सस्ती जगह को करें एक्सप्लोर

Published : Feb 15, 2025, 03:24 PM IST
Delhi

सार

दिल्ली घूमना है, लेकिन बजट टाइट है? चिंता मत करो! लाल किला, कुतुब मीनार, इंडिया गेट जैसी कई शानदार जगहें कम खर्च में देखी जा सकती हैं। मजनू का टीला, अग्रसेन की बावली और लोटस टेंपल भी देखने लायक हैं।

ट्रैवल डेस्क. भारत की राजधानी दिल्ली को काफी महंगा शहर कहा जाता है। हालांकि, इस जगह की खास बात यह है कि यहां पर कई खूबसूरत जगह हैं, जिन्हें आप कम रेट में भी आसानी से घूम सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उन जगह के बारे में..

कम बजट में दिल्ली की इन 6 जगह को करें एक्सप्लोर

मजनू का टीला
दिल्ली में मजनू का टीला वीकेंड पर घूमने के लिए बेस्ट जगह है। इस जगह की खास बात यह है कि यहां पर कई सारे कैफे हैं, जहां काफी लजीज खाना मिलता है।

खाने का स्वाद बढ़ाने वाले 6 सीक्रेट टिप्स! जानिए क्या है राज़?

लाल किला
लाल किला भारतीय इतिहास का एक अहम हिस्सा है। इसी जगह पर स्वतंत्रता दिवस समारोह होता है। यहां जाने का टिकट 35 रुपए के आसपास है।

कुतुब मीनार
कुतुब मीनार साल 1220 में बना था। यह दुनिया की सबसे ऊंची ईंटों की मीनार है। भारतीयों को यहां जाने के लिए 30 रुपए का टिकट खरीदना होगा।

सिर्फ शान ही नहीं, सेहत का भी खज़ाना हैं सोने के गहने!

अग्रसेन की बावली
अग्रसेन की बावली दिल्ली की हॉन्टेड प्लेस के रूप में फेमस है। यहां करीबन 105 सीढ़ियां हैं। लोग यहां पर फोटोग्राफी करने आते हैं। हालांकि, यह जगह शाम 5 बजे के बाद बंद हो जाती है।

इंडिया गेट
दिल्ली जाएं और इंडिया गेट न जाएं, तो लगेगा जैसे दिल्ली की ट्रिप पूरी नहीं हुई। इसके आसपास राष्ट्रपति भवन और वॉर मेमोरियल जैसी कई खूबसूरत जगह हैं। यहां पर आप सुबह से लेकर शाम तक घूम सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि यहां जाने की कोई टिकट नहीं है।

Beauty Tips: दुल्हन पर ही टीकी रहेगी सबकी नजर, ऐसे बनाएं अपने चेहरे को खूबसूरत

लोटस टेंपल
लोटस टेंपल दिल्ली की सबसे फेमस जगहों में से एक है। इसकी बनावट इतनी खूबसूरत है कि हर आदमी इसे देखता रह जाए। इस जगह को आप कम बजट में आसानी से घूम सकते हैं।

और पढ़ें...

Pumpkin Seeds: कद्दू नहीं इसके बीजो में छिपा है असली ताकत, जानें इसके फायदे

PREV

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच