
Shopping Tips: आज 18 अक्टूबर को देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन लोग सोना, चांदी से लेकर गाड़ी तक खरीदते हैं। अगर आप भी धनतेरस के दिन गोल्ड, सिल्वर, गाड़ी फ्रिज, मोबाइल आदि खरीद रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। ऐसा करने से न सिर्फ आप सही चीज की खरीददारी कर पाएंगे बल्कि ठगी के शिकार भी नहीं होंगे। आइए जानते हैं धनतेरस शॉपिंग के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सोना-चांदी की ज्वेलरी खरीदते समय BIS LOGO, ज्वेलरी आईडी, हॉलमार्क यूनिक आईडी नंबर की जांच करनी चाहिए। आप आसानी से BIS CARE एप पर आप आसानी से 6 अंकों का एचयूआईडी डालकर वेरिफाई कर सकते हैं। साथ ही मेकिंग चार्ज/वेस्टेज आदि की जानकारी को दुकानदार से लिखवाकर प्राप्त करें। ज्वेलरी खरीदते समय नेट वेट स्लिप भी मांगे। अगर चांदी की ज्वेलरी खरीद रहे हैं तो उसके हॉलमार्क की जांच कर ही धनतेरस में खरीददारी करें।
अगर धनतेरस में आप डायमंड खरीद रहे हैं, तो भी सावधानी जरूर रखें। सुनार से हीरे के कैरेट, कलर, क्लैरिटी, कट डिटेल लें और सर्टिफिकेट नंबर भी प्राप्त करें। अक्सर जानकारी न होने पर लोग ये अहम लिखित जानकारी लेना भूल जाते हैं। डायमंड के कैरेट से उसके वजन और कट से विभिन्न ग्रेड जैसे कि एक्सीलेंट, वेरी गुड, गुड, फेयर, पुअर के बारे में पता चलता है।
और पढ़ें: धनतेरस में बिटिया के लिए खरीदें खूबसूरत 6 चांदी कड़े, लगेगी राजकुमारी
धनतेरस में ज्यादातर लोग बर्तन भी खरीदते हैं। आप हीट रेजिस्टेंस के बारे में जानकारी लें। साथ ही ISI मार्क के साथ प्रेशर कूकर में स्टैंडर्ड नंबर (IS 2347) की देखें। कॉपर या ब्रास के बर्तन के अंदर की सतह सिल्वर-ग्रे होनी चाहिए। यह एक सुरक्षा परत की तरह होती है, जो बर्तन के मैटल को खाने में मिलने से रोकती है। बर्तन को हाथ में लेकर चेक करें। तल की मोटाई भी के साथ ही चेक कर लें कि बर्तन इंडक्शन चलता है कि नहीं।
अगर आप धनतेरस के दिन कार पर बाइक खरीद रहे हैं, तो एनकैप स्टार रेटिंग जरूर चेक करें। डिलीवरी से पहले आपको VIN नंबर जरुर चेक करना चाहिए। यह गाड़ी का 17 अक्षरों का यूनिक आईडी है, जो उसके मॉडल, फैक्ट्री और निर्माण के वर्ष को बताता है। साथ ही टायर के डॉट (चार अंको का कोड) की भी जांच करें। यह टायर बनने की डेट के बारे में जानकारी देता है।
और पढ़ें: धनतेरस पर सोना नहीं, खरीदें ये 5 स्मार्ट किचन टूल्स: हर काम बनेगा झटपट आसान