
Yellow Fancy saree Design: गणेश चतुर्थी की पूजा के दौरान गणपति बप्पा का भव्य रूप से स्वागत किया जाता है। इस दिन घर की महिलाएं सुंदर साड़ी पहनकर सजती हैं और बप्पा का स्वागत करती हैं। पूजा के दौरान पीले या लाल रंग की साड़ी पहनना शुभ माना जाता है। आप डिफरेंट फैब्रिक में पीले रंग की साड़ियां पहन खूबसूरत लग सकती हैं। साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी खास मौके पर आपको चमका देगी। आइए जानते हैं पीले रंग की साड़ी के कुछ खास डिजाइन के बारे में।
गणेश चतुर्थी के खास मौके पर आप पीले रंग की फ्लोरल डिजाइन वाली साड़ी आप पहन सकती हैं। ऐसी साड़ी आपको ऑर्गेंजा, जॉर्जेट और सिल्क फैब्रिक में आसानी से मिल जाएंगी। फ्लोरल साड़ी में हैवी वर्क नहीं है, तो इन्हें पहनकर पूजा करना बहुत कंफर्टेबल होता है। आप ऐसी साड़ी के साथ चाहे तो कंट्रास्ट कलर ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। मिनिमल ज्वेलरी के साथ गणेश चतुर्थी के लिए सज जाएं।
गणेश चतुर्थी के दिन आप लाइट एंब्रॉयडरी पीले रंग की साड़ियां पहन कर भी खुद को खूबसूरती से सजा सकती हैं। आपको ऑर्गेंजा साड़ी में जहां गोटा पट्टी वर्क मिल जाएगा, वहीं सिल्क की साड़ी में कंट्रास्ट कलर का जरी वर्क वाला बॉर्डर खूबसूरती बढ़ाएगा। ऐसी साड़ियों को आप फैंसी ब्लाउज डिजाइन के साथ पेयर करें। हैवी ज्वेलरी पहनने के बजाय आप रानी हार या फिर कुंदन का चोकर वियर कर सकती हैं।
महाराष्ट्र स्टाइल चाहिए तो आप गणेश चतुर्थी के दौरान सिल्क की खूबसूरत साड़ियां पहन सकती हैं। आप चाहे तो मूंगा सिल्क या फिर कॉटन सिल्क साड़ियां पहनें। ऐसी साड़ियों में जरी बॉर्डर भी मिल जाएंगे, जो हल्की साड़ी को हैवी लुक देते हैं।पूजा के दौरान आप लाल रंग की चूनर भी वियर करें। साथ में महाराष्ट्रियन लुक के लिए नथ वियर करना न भूलें।
और पढें: Rangoli Designs: गणपति का स्वागत होगा भव्य, द्वार पर सजाएं 7 सुंदर रंगोली डिजाइन