
Cleaning Hack: घर की सफाई आसान काम नहीं होती, खासकर जब कुछ जगहें बार-बार गंदी हो जाती हैं, जैसे कि ओवन, टॉयलेट और शॉवर ग्लास। इन जगहों पर जमी गंदगी और दाग हटाना कई बार मुश्किल होता है। लेकिन अब सिर्फ एक सस्ता और असरदार उपाय से आप इन सबको एकदम नए जैसा बना सकते हैं और वो भी बिना किसी केमिकल या महंगे क्लीनर के। तो चलिए बताते हैं, दिवाली (Diwali) से पहले कैसे आप अपने घर को चमका सकते हैं।
सोडा क्रिस्टल्स की कीमत सिर्फ 30 -50 रुपए होती है। ये कई महंगे क्लीनर्स से ज्यादा असरदार माने जाते हैं। ये न सिर्फ दाग और मैल को गहराई से हटाते हैं बल्कि सतह को चमकदार भी बना देते हैं। कई क्लीनिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह सफाई में सिरका (Vinegar) से भी ज्यादा असरदार है।
ओवन की सफाई सबसे झंझट वाला काम होता है, क्योंकि उसमें जमी चिकनाई और जलन के निशान आसानी से नहीं निकलते। इसके लिए एक कटोरी में सोडा क्रिस्टल्स लें और थोड़ा-थोड़ा गुनगुना पानी डालते जाएं, जब तक एक गाढ़ा पेस्ट न बन जाए। अब इस पेस्ट को कपड़े से ओवन के ग्लास और अंदरूनी हिस्से पर अच्छी तरह लगाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद खुरदुरे कपड़े से गोल-गोल रगड़ें और साफ पानी से धो लें। ओवन एकदम नया जैसा चमकने लगेगा।
टॉयलेट की सफाई के लिए कुछ कप सोडा क्रिस्टल्स सीधे बाउल में डालें और एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद पुराने टूथब्रश या टॉयलेट ब्रश से अंदर और किनारों को अच्छे से स्क्रब करें। आप देखेंगे कि जमी हुई गंदगी और दाग तुरंत हट जाएंगे और टॉयलेट से बदबू भी खत्म हो जाएगी।
और पढ़ें: Rolling Pin Cleaning Tips: बेलन से भी पड़ सकते हैं बीमार, सप्ताह में एक बार ऐसे करें डीप क्लीन
शॉवर ग्लास पर अक्सर साबुन और पानी के दाग जम जाते हैं जो हटाना मुश्किल होता है। इसके लिए वही सोडा क्रिस्टल्स वाला पेस्ट लें और ग्लास पर लगा दें। एक घंटे बाद कपड़े से गोल-गोल रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें। नतीजा एकदम चमचमाता ग्लास, जिस पर कोई निशान न रहेगा।
सोडा क्रिस्टल्स एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट हैं, जो बिना किसी नुकसान के सतह को साफ करते हैं। एक ही पैकेट से आप टॉयलेट, ओवन, शॉवर ग्लास, टाइल्स और कपड़ों की धुलाई तक कई काम कर सकते हैं, वो भी बेहद कम दाम में।
इसे भी पढ़ें: New Home Cleaning: जा रहे हैं नए घर तो इन 5 टिप्स से कर लें सफाई, घर का कोना-कोना जाएगा चमक