Quick Home Cleaning Tips: दीवारें को बिना पेंट बनाएं नए जैसा, दाग-धब्बे हटाने की 6 ट्रिक

Published : Oct 11, 2025, 01:11 PM IST
दिवाली क्लीनिंग टिप्स

सार

Diwali home cleaning tips 2025: दिवाली की सफाई का मतलब हर बार पेंट करवाना नहीं होता। थोड़ी समझदारी और घरेलू उपायों से दीवारें बिना कोई खर्च किए चमकदार दिख सकती हैं। इन तरीकों से न सिर्फ दाग-धब्बे हटेंगे, बल्कि पूरा घर नया-सा लगेगा।

दिवाली की सफाई शुरू होते ही सबसे बड़ी परेशानी होती है कि दीवारों पर लगे दाग, उंगलियों के निशान, तेल के छींटे, स्क्रैचेज और बच्चों की पेंसिल व क्रेयॉन की ड्रॉइंग। हर कोई पेंट दोबारा नहीं करवा सकता और न ही बार-बार प्लास्टर या वाइटवॉश कराना आसान होता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि बिना पेंट किए भी दीवारों को एकदम नई जैसी चमकदार और साफ बनाया जा सकता है बस सही तरीके अपनाने की जरूरत है। आइए जानते हैं वो आसान और कम खर्च वाले तरीके, जो आपकी दीवारों की पुरानी रौनक वापस ला सकते हैं।

गुनगुने पानी और बेकिंग सोडा से हटाएं नॉर्मल दाग

बेकिंग सोडा एक नैचुरल क्लीनर है। एक बाल्टी गुनगुने पानी में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डालें और एक नरम कपड़े या स्पंज से दीवार पोछें। इससे हल्के दाग और धूल तुरंत साफ हो जाते हैं। गीली दीवार पर धूल जल्दी चिपकती है। इसलिए मुलायम ड्राई कपड़े या पंखा चलाकर दीवार को तुरंत सुखा लें।

और पढ़ें -  80% तक ऑफ में खरीदें लहंगा सेट, दिवाली पर पड़ोसन भी करेगी कॉपी

ऑयल बेस्ड दाग के लिए डिश सोप मिक्स

किचन, डाइनिंग एरिया या गैस चिमनी के पास की दीवारों पर तेल के छींटों के लिए यह मिक्स असरदार है। गुनगुने पानी में थोड़ा डिश सोप मिलाकर स्पंज से गोलाई में रगड़ें। फिर साफ कपड़े से पोंछ दें।

क्रेयॉन और पेंसिल मार्क्स हटाने के ट्रिक्स

बच्चों की ड्रॉइंग हटाने के लिए आप टूथपेस्ट (जेल नहीं) दीवार पर लगाकर कपड़े से रगड़ें। या इरेजर (रबर) से हल्का सा घिसें। चाहें तो बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट लगाकर 5 मिनट बाद साफ करें।

सिरका और पानी का मैजिक मिक्स

अगर दीवारों पर दाग ज्यादा पुराने हों, तो स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाएं। इसे दागों पर छिड़कें और सॉफ्ट कपड़े से साफ करें। सिरका पेंट को खराब किए बिना गंदगी निकाल देता है।

और पढ़ें -  न्यू फ्लैट सैंडल+फुटवियर, दिवाली कलेक्शन को बनाएं स्टाइलिश

मैजिक इरेजर या फोम स्पंज

पहले सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े या झाड़न से दीवार से धूल हटाएं, फिर गीले कपड़े से सफाई करें। धूल हटे बिना पोछा करेंगे तो गंदगी और फैल सकती है। बाजार में मिलने वाले मेलामाइन फोम स्पंज (Magic Eraser) दीवारों के स्क्रैच, जूते के निशान और धब्बे हटाने में कारगर हैं। इसमें बस थोड़ा पानी लगाकर सर्कुलर मोशन में रगड़ना होता है।

दीवारों की पॉट पेंटिंग या वॉल स्टिकर से कवर करें

अगर कुछ दाग या दरोड़ें हट नहीं रहे, तो उन जगहों पर वॉल स्टिकर, मिनी फोटो फ्रेम, हैंगिंग डेकोर या फेब्रिक पैनल लगाकर आसानी से कवर किया जा सकता है। इससे एक्स्ट्रा डेकोरेशन का फायदा भी मिलेगा। दीवार की सिर्फ सतह नहीं, उसके कोनों और स्विच बोर्ड के आसपास की जगह भी साफ करें। नर्म ब्रश या टूथब्रश से हल्के हाथों सफाई करने पर पूरा एरिया चमक उठेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर