पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों को फेंके नहीं बल्कि इससे बनाएं खुशबूदार और मनमोहन हवन कप

Published : Aug 07, 2023, 01:44 PM ISTUpdated : Aug 07, 2023, 01:45 PM IST
how-to-make-havan-Cup-at-home

सार

क्या आप भी हवन करने के लिए बाजार से हवन सामग्री या आजकल मिलने वाले हवन कप लेकर आते हैं? तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप बचे हुए सूखे फूलों से खुशबूदार हवन कप बना सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: भगवान की पूजा करते समय आप उनके ऊपर फूल जरूर चढ़ते होंगे। इस समय तो सावन का पवित्र महीना चल रहा है, तो भगवान भोलेनाथ को तरह-तरह के फूल और पत्तियां अर्पित की जाती है। लेकिन जब यह फूल और पत्तियां सूख जाती है तो क्या आप इन्हें निकाल कर फेंक देते हैं? तो अगली बार से ऐसा करना बंद कर दें, क्योंकि हम आपको बताते हैं कि भगवान पर चढ़े हुए सूखे फूल पत्तियों से कैसे आप खुशबूदार और मनमोहक हवन कप बना सकते हैं, जो आमतौर पर बाजार में 100 से ₹200 के 6 या 7 कप मिलते हैं।

सूखे पूजा के फूलों से बनाए हवन कप

इंस्टाग्राम पर krishna_homedecor नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे आप पूजा में इस्तेमाल हुए सूखे फूलों से खुशबूदार हवन कप बना सकते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 2 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। इस हवन कप को बनाने के लिए आपको चाहिए-

एक कटोरी- सूखे हुए फूल और पत्तियां  

आधा कटोरी- सूखे संतरे के छिलके

4 से 5 कपूर

आधी कटोरी लोबान और समरानी

दो चम्मच शुद्ध घी

एक चम्मच शहद

 

 

ऐसे बनाएं होममेड हवन कप

- होममेड हवन कप बनाने के लिए सबसे पहले आप सूखे फूलों को इकट्ठा कर लें।

- इसमें दो से तीन सूखे हुए संतरे के छिलके मिलाएं।

- इसमें 4-5 कपूर, लोबान और समरानी मिलाकर इसका एक फाइन पाउडर बना लें।

- अब इस पाउडर को नमी देने के लिए इसमें दो से तीन चम्मच घी और थोड़ा सा शहद मिलाएं और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

- अब तैयार हवन मिश्रण को आप किसी सिलिकॉन मोल्ड में सेट होने के लिए रातभर रख दें।

- जब यह अच्छी तरह से सूख जाए तो इन्हें निकाल लें और पूजा करने के दौरान आप इसे जलाकर पूरे घर में धूप दें।

और पढ़ें- Gulab jamun recipe: ना मावा ना गिट्स बस इस तरह घर में रखें चावल से बने स्पंजी गुलाब जामुन

PREV

Recommended Stories

घरचोला से पोचमपल्ली तक, साल 2025 में ये 6 पार्टी वियर साड़ियां रही ट्रेंड में
शादी में ट्राई करें इंद्रेश आचार्य की दुल्हनिया शिप्रा शर्मा के वेडिंग लुक्स