Earthquake Safety Tips:भूकंप आए तो ना घबराएं, 6 बातों को फॉलो कर जान-माल के नुकसान को आप कर सकते हैं कम

भूकंप आने पर लोगों दहशत से भर जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता है कि क्या करें। ऐसे में वो बदहवास होकर भागने लगते हैं। जो कि गलत है। आइए बताते हैं भूकंप आने पर सेफ्टी (Earthquake safety tips) के लिए क्या करना चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क. कुदरत की सबसे खौफनाक आपदा है भूकंप (earthquake) । ये इंसान की जान ही नहीं लेता बल्कि, उसका सबकुछ तबाह और बर्बाद कर देता है। इसकी विनाशलीला इसलिए ज्यादा खतरनाक है क्योंकि, उसका कोई अंदाजा ही नहीं लगा सकता। यही वजह है कि वैज्ञानिकों के लिए भूकंप आज भी सबसे रहस्यमयी और अदृश्य चुनौती है। अब सवाल है कि जिसे दुश्मन से लड़ना संभव नहीं उससे बचें कैसे? आखिर भूकंप के दौरान होने वाले जान-माल के नुकसान को कैसे कम करें?

दुनिया भर में अब तक आए अलग-अलग तरह के जबर्दस्त भूकंप ने लाखों लोगों की बलि ली है, अरबों-खरबों का नुकसान पहुंचाया है। जाहिर है कि भूकंप को न तो रोका जा सकता है और न ही उसके आने की जानकारी होती है। इसलिए भूकंप आने के फौरन बाद क्या किया जाए ये जानना ज्यादा जरूरी है। लेकिन कुछ ऐसे स्मार्ट टिप्स हैं जो इस खतरे को कम कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही जीवन-रक्षक उपाय बताने जा रहे हैं जो आपको हमेशा सुरक्षित रखेंगे।

Latest Videos

1.इमरजेंसी प्लान तैयार रखिए

भूकंप जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपात योजना का होना भी जरूरी है। घर के अंदर ही सुरक्षित ठिकाने का होना जरूरी है। जैसे घर में कोई बड़ी मेज या स्टडी टेबल हो तो उसकी ओट लेकर खुद को बचाया जा सकता है। इस बारे में पूरे परिवार से बात करनी चाहिए तो और इसका अभ्यास भी जरूरी है।

2.अपने घर को सुरक्षित बनाइए

धरती हिलने पर भारी-भरकम फर्नीचर, आलमारी या कोई बड़ा सामान गिर सकता है, जिससे चोट लग सकती है। इन्हें हमेशा दीवार की तरफ रखें ताकि गिरने पर नुकसान न हो। इसके अलावा गैस लाइन, पानी की लाइन और बिजली की वायरिंग भी मजबूत और सुरक्षित रखें।

3.खिड़कियों से दूर रहें

भूकंप आने पर कई लोग घबराहट और बेचैनी में खिड़की के पास चले जाते हैं, ताकि बाहर की हलचल देख सकें। ऐसा करना बेहद खतरनाक है। भूकंप आने पर सबसे पहले खिड़कियां टूट सकती हैं जिससे चोट लग सकती है। कोशिश करें कि खिड़की से दूर हटकर किसी बड़े टेबल का सहारा ले लें। घर से बाहर निकलकर घर से बाहर निकलकर किसी खुली जगह पर चले जाएं।

4.लेटकर बचाएं अपनी जान

जैसे ही धरती हिलने का एहसास हो, जमीन पर लेट जाएं और सरकते हुए किसी स्टडी टेबल या मेज की ओट में चले जाएं। जब तक झटके बंद न हों उसे जोर से पकड़ कर रखें। अगर कमरे में कोई टेबल या डेस्क न हो तो दीवार के करीब जाकर अपने सिर और गर्दन को बाजुओं से ढक लें। दरवाजे के पास न जाएं क्योंकि वो सुरक्षित नहीं है।

5.घर से निकलिए तो संभलकर

भूकंप के दौरान अगर घर से बाहर निकलना पड़े तो पूरी सावधानी बरतिए। लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें क्योंकि अगर पावर कट हुआ तो लिफ्ट में फंस सकते हैं। हाई राइज बिल्डिंग में रहने वाले लोग घर से बाहर न निकलें तो बेहतर।

6.सफर पर सावधानी जरूरी

भूकंप के वक्त अगर आप कार में हैं या ड्राइविंग कर रहे हैं तो गाड़ी रोककर फौरन किसी खुली जगह पर खड़े हो जाएं। कार को किसी बिडिंग या दुकान के सामने खड़ी न करें। ओवरपास या ब्रिज से गुजरना खतरनाक हो सकता है।

सावधान रहिए, सबको सतर्क कीजिए

अपने इलाके में भूकंप के दौरान सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में पता लगाते रहिए और लोगों को भी इस बारे में बताइए। खबरें देखिए और पढ़िए साथ ही स्थानीय प्रशासन की हिदायतों पर भी ध्यान दीजिए। हो सके तो अपने पास हमेशा एक ऐसा इमरजेंसी किट रखें जिसमें खाने-पीने की चीजें, दवा और प्राथमिक उपचार की चीजें, टॉर्च वगैरह हो।

और पढ़ें:

फ्लू से हैं पीड़ित और पार्टनर के साथ SEX करने को हैं बेचैन, तो पढ़ें इसके फायदे-नुकसान

World TB Day 2023:क्यों मनाया जाता है ट्यूबरकुलोसिस डे, जानें इस दिन का इतिहास, महत्व और थीम

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'