Eid ul Adha 2025 Home Decor: 8 टिप्स सजाएं घर, हर कोना बोलेगा ईद मुबारक

Published : Jun 06, 2025, 04:26 PM IST
Eid ul Adha 2025 Creative Home Decor Ideas for Bakrid

सार

Budget-friendly Eid Home decorations Hacks: बकरीद पर घर को सजाने के लिए बेहतरीन और बजट-फ्रेंडली आइडियाज। ईदी कॉर्नर, इस्लामिक वॉल आर्ट, फ्लावर डेकोरेशन और भी बहुत कुछ!

बकरीद यानी ईद-उल-अजहा का त्योहार, न सिर्फ एक धार्मिक पर्व है बल्कि यह परिवार, एकजुटता और खुशियों का प्रतीक भी है। कुर्बानी, नमाज, दुआएं और मेहमान नवाजी इस दिन के अहम हिस्से हैं। लेकिन जब बात त्योहार की होती है, तो सिर्फ खाने-पीने और नए कपड़ों से नहीं, बल्कि घर की सजावट से भी इसकी रौनक दोगुनी हो जाती है। ईद के दिन जब घर पूरी तरह सजा हो, हर कोना रौशनी से जगमगा रहा हो और हर चीज में एक अलग नूर हो, तब ही त्योहार का असली मजा आता है। तो आइए जानते हैं Eid ul Adha 2025 के लिए कुछ खूबसूरत, आसान और बजट-फ्रेंडली होम डेकोर आइडियाज, जो आपके घर को देंगे एक फेस्टिव और शाही टच।

1. बच्चों की खुशी के लिए ईदी कॉर्नर बनाएं 

घर में एक कोना सिर्फ "ईदी" के लिए सजाएं। इसमें एक छोटी टेबल रखें, जिस पर खूबसूरत बॉक्स में ईदी (पैसे, गिफ्ट्स, चॉकलेट्स) रखें। इसके साथ ही बच्चों के नाम की छोटी-छोटी पर्चियां या टैग जोड़ें। आप इसे गोल्डन-ग्रीन कलर स्कीम में, चांद-तारे वाली डेकोर लाइट्स से या छोटे गिफ्ट बैग्स संग ग्लिटरिंग पेपर से सजा सकते हैं। 

2. इस्लामिक वॉल आर्ट या DIY फ्रेम 

आप कुरान की आयतें, Eid Mubarak या Bismillah जैसे शब्दों को खूबसूरत हैंडलेटरिंग में फ्रेम करें। चाहें तो बच्चों के साथ मिलकर खुद पेंट करें और इन्हें दीवार पर लगाएं। ये वॉल आर्ट्स फेस्टिव वाइब के साथ-साथ स्पिरिचुअल फील भी देंगे।

3. पर्दों और कुशन्स में दें फेस्टिव टच 

घर के लिविंग रूम या ड्राइंग रूम में ईद स्पेशल लुक लाने के लिए गोल्डन, मरून, एमराल्ड ग्रीन या रॉयल ब्लू जैसे रंगों वाले कुशन कवर और पर्दे इस्तेमाल करें। सिल्क, साटन या मखमल जैसे फैब्रिक्स त्योहार का रॉयल टच देंगे।

4. रोशनी से भर दें घर का हर कोना 

ईद की रातें चांदनी से भरी होती हैं, तो घर क्यों पीछे रहे? आप घर में Fairy lights से बालकनी और खिड़कियां सजा सकती हैं। साथ में मोमबत्तियां और Lanterns से सेंटर टेबल पर रखें और DIY हैंगिंग लाइट्स से एंट्रेंस को डेकोर करें

5. डाइनिंग टेबल को दें खास लुक 

बकरीद पर मेहमानों की आवभगत खास होती है। ऐसे में डाइनिंग टेबल की सजावट भी उतनी ही अहम है। आप गोल्डन या सिल्वर थीम टेबल रनर, छुई-मुई प्लेट्स के साथ नैपकिन रिंग्स सजाएं। साथ में ताजे फूल और छोटी चाय की केतली या इत्र की छोटी शीशियां टेबल सेंटरपीस में रखें।

6. फ्रेश फ्लावर डेकोरेशन 

नैचुरल खुशबू और खूबसूरती के लिए ताजे फूल जैसे गुलाब, मोगरा, चमेली या गुलदाऊदी का उपयोग करें। इनसे आप दरवाजे की माला बनाएं, सेंटर टेबल पर वॉटर बाउल में फ्लोटिंग फ्लावर सजाएं। इतना ही नहीं पूजा या दुआ की जगह पर फूलों की थाली रखें।

7. महिलाओं के लिए हिना कॉर्नर बनाएं

 बकरीद पर मेहंदी लगाना खास रस्म होती है। घर में एक छोटा सा कोना सिर्फ मेहंदी के लिए डेकोरेट करें। इसमें आप कुशन्स, छोटी मेहंदी कोन बास्केट, गोल्डन लेस के पर्दे और दीवार पर Henna Time लिखा DIY बोर्ड सजा सकती हैं।

8. फैमिली फोटो जोन बनाएं 

हर कोई ईद पर नए कपड़े पहनता है और तस्वीरें खिंचवाना पसंद करता है। ऐसे में घर में एक छोटी सी वॉल या कोना फोटो ज़ोन के लिए सजाएं। आप चांद-तारा थीम बैकड्रॉप पर Eid Mubarak बैनर से सजाएं। बेंच या कुर्सी के साथ कुशन्स और ग्रीनरी भी लगाएं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक
ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस