Natural Hack to Kill Cockroach: घर में कॉकरोच, कीड़े, मकोड़े का आक्रमण होते रहता है। ऐसे में इसके खतरे से बचना चाहते हैं, तो आज हम आपके साथ एक देसी नुस्खा शेयर करें। इससे आप आसानी से कीड़े-मकोड़े से राहत पा सकते हैं।
Desi Nuskha for Insects Removal: बरसात हो या सर्दी-गर्मी हर मौसम में अक्सर कॉकरोच और दूसरे कीड़े-मकोड़े किचन के सिंक और नालियों से घर के अंदर आ जाते हैं। महंगे केमिकल वाले स्प्रे और पाउडर हर बार असरदार साबित नहीं होते, साथ ही इनके ज्यादा इस्तेमाल से सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में एक देसी जुगाड़ आपकी बड़ी मदद कर सकता है। इसमें घर में रखी एक्सपायर्ड दवा और किचन की साधारण चीजों से ऐसा रेपेलेंट तैयार होगा, जिससे कॉकरोच और कीड़े हमेशा के लिए दूर भागेंगे। घर पर बनाया गया ये रेपेलेंट न सिर्फ फ्री की चीजों से तैयार किया जा सकता है, बल्कि ये बहुत ही आसानी से कुछ ही मिनट में बन जाएगा, जिसे से हफ्ते में एक से दो बार घर में डालें और कीड़े, मकोड़े और कॉकरोच के डर से हमेशा के लिए छुटकारा पाएं।
कॉकरोच भगाने वाले रेपेलेंट की सामग्री
2–3 चम्मच चाय पत्ती
1 लीटर पानी
1–2 एक्सपायर्ड टैबलेट (जैसे दर्द या बुखार की गोलियां)
2–3 चम्मच बेकिंग सोडा
कैसे बनाएं कॉकरोच भगाने वाले रेपेलेंट
सबसे पहले एक बर्तन में पानी डालकर उबालें।
उसमें 2–3 चम्मच चाय पत्ती डालें और अच्छे से उबाल लें, ताकि पानी में उसकी पूरी महक और गुण घुल जाए।
अब घर में रखी एक्सपायर्ड दवा लें और उन्हें अच्छी तरह पीसकर पाउडर बना लें।
इस पाउडर को उबली हुई चाय-पत्ती वाले पानी में मिला दें।
अब इसमें 2–3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और अच्छे से हिलाएं।
आंच बंद करके इसे हल्का ठंडा होने दें।
रात को सोने से पहले इस गरम पानी को किचन के सिंक और नालियों में डाल दें।