न दुबई न अबू धाबी, घूम आएं UAE का ये खूबसूरत शहर, सुंदरता में किसी से कम नहीं

Best places to visit in Ajman UAE: अगर UAE की यात्रा में भीड़ से बचना चाहते हैं, तो दुबई की जगह अजमान को एक्सप्लोर करें। अजमान के सिटी सेंटर मॉल, राष्ट्रीय संग्रहालय, ढो यार्ड, समुद्री बीच, और शेख जायद मस्जिद जैसी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें।

ट्रेवल डेस्क। विदेश घूमने की बात आती है तो ज्यादातर लोगों की बकेट लिस्ट में सयुंक्त अरब अमीरात (UAE) का नाम जरूर होता है। बीते कुछ सालों में दुबई (Dubai) जाने की संख्या में बड़ा उछाल आया है। वैसे तो दुबई खूबसूरत शहर है लेकिन यहां क्राउड भी हद से ज्यादा रहता है। ऐसे में अगर आप भी यूएई जाना चाहते हैं लेकिन भीड़ से दूर रहना है तो दुबई की जगह इस बार अजमान शहर को विजिट करें, जो खूबरती में दुबई जैसा है हालांकि,  यहां भीड़ अन्य जगहों के मुकाबले कम रहती है। तो चलिए जानते हैं, आप अजमान में किन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Latest Videos

1) अजमान स्थित सिटी सेंटर मॉल (City Center Mall, Ajman)

अजमान UAE का पांचवा सबसे बड़ा शहर है, जहां लगभग 1 करोड़ लोग रहते हैं। अगर अजमान आने का प्लान बना रहे हैं तो सिटी सेंटर मॉल जरूर घूमें। ये यूएई के सबसे बड़े मॉलों में से एक है। जिसका निर्माण 35 हजार वर्ग मीटर में किया गया है। यहां लगभग हर साल 10.5 मिलियन से ज्यादा टूरिस्ट आते हैं। इस मॉल में 9 स्क्रीन वाला सिनेमा हॉल, इंटरनेशल से लोकस ब्रांड स्टोर्स और कई चीजें हैं जिन्हें एक्सप्लोर किया जा सकता है।

2) अजमान राष्ट्रीय संग्रहालय (Ajman National Museum)

अजमान शहर के बीचों-बीच स्थित अजमान नेशनल म्यूजियम कभी किला हुआ करता था, इसे अब म्यूजियम में बदल दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये किला कभी रॉयल फैमिली का घर था लेकिन समय के साथ ये वीरान होता चला गया। यहां पर लगे वॉचटॉवर आकर्षण का केंद्र है। वहीं अरबी वास्तुकला को निहार सकते हैं।

3) ढो यार्ड अजमान (Ajman Dhow Yard)

अजमान के उत्तरी छोर पर स्थित ढो यार्ड एक ऐसी जगह है जहां पर्यटक, ट्रेडिशनल ढो बनाने की कला का अनुभव कर सकते हैं। यहां पर पुराने जमाने की पारांपरिक नावों का निर्माण किया जाता है, जिसे खरीदने दुनियाभर के अरबपति आते हैं। वहीं दुबई की पॉवरबोट से लेकर स्पीडस्टर्स का निर्माण भी यहीं होता है। ये जगह उन लोगों के लिए बेस्ट हैं तो पारंपरिक तरीकों और ढो बनाने की प्रारंभिक कला में रुचि रखते हैं।

4) अजमान के समुद्री बीच (Beaches of Ajman)

अजमान में दुबई की तरह समुद्र तट भी स्थित है। अजमान आने पर अल हमरा बीच (Al Hamra Village Beach) और अल जर्राह बीच(Al Zorah Beach) घूम सकते हैं। ये दोनों एक-दूसरे से कुछ ही दूर पर स्थित है। इसलिए इन्हें घूमने के लिए एक दिन का वक्त काफी होगा। आप यहां पर नाइट लाइफ के साथ बोन फायर का मजा उठा सकते हैं। वहीं बीच के पास कई शानदार होटल भी स्थित हैं,जहां से बीच की खूबसूरती देखते बनती है। इन बीचों की खास बात हैं कि, यहां किसी भी मौसम में डॉल्फिन देखी जा सकती हैं।

5) शेख जायद मस्जिद ( Sheikh Zayed Mosque,Ajman)

अजमान में कई धार्मिक स्थान भी हैं। जिनमें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध शेख जायद मस्जिद है। सफेद पत्थर तैयार इस मस्जिद की खूबसूरती रात में देखते बनती है। आप इसे घूम सकते हैं। सिटी सेंटल मॉल से इसकी दूरी करीब महज तीन किलोमीटर है।

ये भी पढ़ें- बिन वीजा घूम आएंगे विदेश, करें नेचुरल ब्यूटी से भरपूर इस इस्लामिक कंट्री की सैर

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market