हर मौसम के लिए एकदम परफेक्ट है दिया मिर्जा की हैंडलूम साड़ी, पहन ली तो लगेंगी एकदम क्लासी

Published : Aug 30, 2023, 09:37 AM IST
Handloom saree design

सार

Handloom saree design: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा हैंडलूम साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। आप भी उनके इन लुक्स से आइडिया ले सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: हैंडलूम की साड़ी का चलन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। ना सिर्फ गर्मी में बल्कि हैंडलूम की साड़ियां बरसात, ठंड सभी मौसम में कंफर्टेबल होती है और काफी स्टाइलिश भी लगती है। ऐसे में अगर आप हैंडलूम की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो हम आपको बताते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा के हैंडलूम साड़ी लुक्स, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने स्टाइल को एनहांस कर सकती हैं।

 

 

दिया मिर्जा की हैंडलूम साड़ी

फेस्टिव सीजन में आप इस तरह की येलो साड़ी कैरी कर सकती हैं। हैंडलूम की इस प्लेन पीली साड़ी पर गोल्डन जरी की डिटेलिंग की गई है, जो सिंपल होने के साथ-साथ फेस्टिव सीजन में काफी अच्छा लुक आपको दे सकती है। इसके साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकते हैं और ऑक्सिडाइज ज्वेलरी में कुछ कंगन और झुमके पहनकर अपने लुक को पूरा कर सकते हैं।

 

 

हैंडलूम जामदानी साड़ी करें ट्राई

कॉटन की सफेद हैंडलूम जामदानी साड़ी में दिया मिर्जा बहुत ही अट्रैक्टिव लग रही हैं। उन्होंने यह साड़ी यूनाइटेड नेशन के एक इवेंट में कैरी की थी और उन्होंने यह भी बताया था कि ये साड़ी उनकी मां की है। इस प्लेन व्हाइट हैंडलूम साड़ी में पोल्का डॉट बने हुए हैं और इसे एक्ट्रेस ने ब्लू कलर के स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज के साथ कैरी किया है। अपने लुक को बहुत सिंपल रखते हुए उन्होंने स्टड्स ब्लू इयररिंग और उसी से मैच करती हुई रिंग कैरी की है।

कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहने हैंडलूम साड़ी

ब्लैक और रेड कॉटन हैंडलूम साड़ी को आप ऑफ व्हाइट कलर के एल्बो स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को और एनहांस कर देगा। इसके साथ नो मेकअप लुक करें। छोटे से इयररिंग्स पहने और बालों में जूड़ा बनाकर अपने लुक को पूरा करें।

 

 

कलमकारी ब्लाउज के साथ पहने हैंडलूम की साड़ी

दिया मिर्जा के इस लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं, जिसमें वह कलमकारी जैकेट स्टाइल ब्लाउज के साथ ब्लू कलर की हैंडलूम की साड़ी पहनी नजर आ रही है और अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी करी की है। यह स्टाइल आप किसी पार्टी या डे फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

और पढे़ं- Working Women के लिए परफेक्ट है विद्या बालन के ये 9 ब्लाउज

PREV

Recommended Stories

कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक
ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस