Finger Mehndi Design Photos: टाइम सेविंग फिंगर मेहंदी डिजाइंस, हो जाएं 5 मिनट में रेडी

Published : Jun 14, 2025, 08:50 PM IST
Finger Mehndi Designs You Must Try

सार

Finger Mehndi Designs Best Half Hand Ideas for Wedding Day: ट्रेंडी और मिनिमल मेहंदी डिजाइन्स से पाएं रॉयल लुक। फ्लोरल, अरेबिक से लेकर ज्योमेट्रिक पैटर्न्स तक, हर मौके के लिए बेहतरीन विकल्प।

मेहंदी भारतीय परंपरा का ऐसा हिस्सा है, जो हर खास मौके को और भी खास बना देती है। लेकिन आज के मॉडर्न टाइम में जहां स्टाइल सिंपल, मिनिमल और क्लासी हो रहा है, वहीं मेहंदी डिजाइनों में भी बड़ा बदलाव आया है। अब फुल हैंड नहीं, बल्कि हाफ हैंड और फिंगर फोकस्ड मेहंदी डिजाइन्स का चलन जोरों पर है। चाहे आप ऑफिस पार्टी में जा रही हों, फेस्टिवल व्रत हो या शादी के किसी फंक्शन में जाना हो, फिंगर मेहंदी डिजाइन्स से आप अपनी हथेलियों को बिना भारी भरा दिखाए भी एलीगेंट और ट्रेडिशनल बना सकती हैं। आए जानें ऐसे कुछ शानदार और ट्रेंडी फिंगर मेहंदी डिजाइन्स, जो कम में भी आपको रॉयल और स्टाइलिश लुक देंगे।

1. Minimal Line Art फिंगर मेहंदी डिजाइन 

इस मेहंदी डिजाइन में हर उंगली पर सिर्फ पतली रेखाएं, छोटे बिंदी जैसे बिंदु और स्पेसिंग का खेल होता है। यह डिजाइन सिंपल होते हुए भी बेहद ग्रेसफुल दिखता है और वेस्टर्न आउटफिट के साथ खास तौर पर खूब जमता है। ये ऑफिस लुक, कैजुअल आउटिंग और यंगस्टर्स के लिए बेस्ट है। Nude नेलपॉलिश के साथ यह डिजाइन बेहद स्टाइलिश लगता है।

2. फ्लोरल फिंगरटिप मेहंदी डिजाइन (Floral Fingertip Mehndi Design) 

इस डिजाइन में हर उंगली की टिप पर एक छोटा फूल या बेल बनाई जाती है और बीच की जगह को खाली छोड़ दिया जाता है। यह negative space technique आजकल बहुत ट्रेंड में है। अगर आप जल्दी में हैं तो फेस्टिव लुक, पूजा या हल्दी फंक्शन में इसे आजमाएं। स्टाइलिंग के लिए कलाई पर पतली कड़ा या चूड़ी पहनें, जिससे हाथ और भी एलीगेंट लगे।

3. अरेबिक स्टाइल फिंगर ट्रेल मेहंदी (Arabic Style Finger Trails Mehndi) 

अरबी मेहंदी की सबसे खास बात होती है इसकी बहती हुई लकीरें और बेलें। इस डिजाइन में हर उंगली से बेल शुरू होती है और आधी हथेली तक जाती है। यह दिखने में बहुत क्लासिक लगता है और फॉर्मल एथनिक लुक के लिए बेस्ट है। शादी में गेस्ट लुक, भाई दूज या रक्षाबंधन पर आप इसे रंगीन कुर्ता या अनारकली सूट के साथ मैच करें।

4. जियोमैट्रिक फिंगर मेहंदी डिजाइन (Geometric Finger Patterns Mehndi) 

अगर आप कुछ मॉडर्न और हटकर चाहती हैं, तो ज्योमेट्रिक पैटर्न जैसे ट्राइएंगल, डायमंड, स्ट्रेट लाइन और डॉट्स को हर उंगली पर अलग-अलग पैटर्न में बनवाएं। ये डिजाइन यूनिक संग बहुत ही क्लासी भी होते हैं।

5. रिंग स्टाइल फिंगर मेहंदी (Ring Style Finger Mehndi) 

इस डिजाइन में उंगलियों के बेस पर ‘रिंग’ शेप डिजाइन बनाई जाती है जैसे उंगली में रिंग पहनी हो। उसके साथ उंगलियों पर ऊपर तक बेल या फ्लोरल लाइन बनाई जाती है। यह डिजाइन बहुत रॉयल दिखता है। दुल्हन की बहन या बेस्ट फ्रेंड के लिए ये परफेक्ट है।फिंगर रिंग्स के साथ layered मेहंदी लुक और भी खूबसूरत लगेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

स्लिम वेस्टलाइन गर्ल्स के लिए हैं परफेक्ट, पलक तिवारी से 6 ब्लाउज डिजाइन
2025 में छाया मिसमैच फैशन ! 7 ट्रेंडी कंट्रास्ट साड़ी-ब्लाउज डिजाइन