1st Sawan somvar wishes: सावन के पहले सोमवार पर भगवान भोलेनाथ की इन तस्वीरों और बधाई संदशों को करें सेंड
First sawan somvar wishes: सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 को मनाया जा रहा है। ऐसे में भगवान भोलेनाथ को समर्पित इस पवित्र दिन की शुरुआत आप अपने करीबियों को उनकी इन तस्वीरों, मैसेज और कोर्ट्स को भेजकर कर सकते हैं...
Deepali Virk | Updated : Jul 10 2023, 09:10 AM IST
110
आकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का, काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का। सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
210
राम भी उसका रावण उसका, जीवन उसका मरण भी उसका। तांडव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है। हर हर महादेव।।
310
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, खुशियों की बहार मिले, सावन के पहले सोमवार के पावन अवसर पर आपको, जीवन की अच्छी शुरुआत मिले। सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।
Related Articles
410
शिव शंकर की महिमा आपकी आत्मा को आशीर्वाद दें और आपके जीवन से सभी परेशानियों को दूर कर दें। इस शुभ दिन की शुरुआत का आनंद लें, शुभ सावन सोमवार।
510
अद्भुत भोले तेरी माया, अमरनाथ में डेरा जमाया, नीलकंठ में तेरा साया, तू ही मेरे दिल में समाया... हैप्पी सावन सोमवार
610
नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इनकी करते हैं सब देवता। इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब। हैप्पी सावन सोमवार
710
छोड़ व्यर्थ की चिंता, तू शिव का नाम लिये जा, शिव अपना काम करेंगे, तू अपना काम किए जा... ऊँ: नम: शिवाय। सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
810
भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज है त्योहार। सावन के पहले सोमवार की बधाई..
910
आत्मा और शिव में कोई अंतर नहीं है। आपका वास्तविक स्वरूप शिव है, और शिव शांति, अनंत, सौंदर्य और अद्वैत है। शुभ सावन सोमवार
1010
शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है, जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिलता है। हैप्पी सावन सोमवार 2023