चीप नहीं एक्सपेंसिव लगते हैं ये 5 Hair Colour, इंडियन स्किन टोन पर करें ट्राई

Published : Apr 26, 2025, 10:48 AM IST
Best-hair-colors-for-Indian-skin-tone

सार

Classy hair colors for Indian girls: इंडियन स्किन टोन पर कौन से बालों के रंग सबसे अच्छे लगते हैं? जानिए 5 ऐसे रंग जो आपके लुक को बना देंगे रिच और एलिगेंट। एक्सपर्ट्स की राय और ट्रेंडी रंगों से पाएं स्टाइलिश लुक।

Best hair colors for Indian skin tone: आजकल बालों को तरह-तरह के रंगों से कलर करने का ट्रेंड काफी ज्यादा इन में है। खासकर कॉलेज गोइंग या GenZ गर्ल्स अपने बालों पर लाल, हरे, नीले रंग करवा लेते हैं, जो कुछ समय तो अच्छे लगते है, लेकिन बाद में फेड होने के बाद बहुत ही खराब और डल नजर आते हैं। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसे हेयर कलर के बारे में जो इंडियन स्किन टोन पर बेस्ट लगते हैं। इससे आपको रिच और एलिगेंट लुक भी मिलता है। ये कलर लंबे समय तक आपके बालों में टीके भी रहते है और फेड नहीं होते हैं।

इंडियन स्किन टोन के लिए बेस्ट हेयर कलर (Hair color for dusky Indian skin)

इंस्टाग्राम पर touchedbyavik नाम से बने पेज पर इंडियन स्किन टोन के लिए हेयर कलर गाइड शेयर की गई है। जिसमें बताया गया है कि इंडियन डस्की स्किन टोन से लेकर गेहुआ रंग पर कैसे हेयर कलर अच्छे लगते हैं। सोशल मीडिया पर यह हैक तेजी से वायरल हो रहा है, तो आप भी इन पांच कलर को करवा कर अपने बालों को रिच और क्लासी लुक दे सकते हैं।

 

 

एस्प्रेसो ब्राउन (Espresso Brown)

एस्प्रेसो ब्राउन कलर एक रिच और डार्क शेड होता है। यह लो मेंटिनेस हेयर कलर है, यानी कि एक बार यह कलर करवाने के बाद आपको बार-बार टच अप नहीं करवाना पड़ता है। यह मीडियम टू डार्क स्किन टोन पर बेस्ट लगता है। यह आपके बालों में डेप्थ और शाइन ऐड करता है।

कैरेमल ब्राउन (Caramel Brown)

कैरेमल ब्राउन एक वॉर्म टोन गोल्डन कलर है, जो आपके बालों में एक नेचुरल शाइन और ग्लो ऐड करता है। सटल और वर्सेटाइल लुक के लिए यह बेस्ट कलर है। डस्की स्किन टोन से लेकर फेयर स्किन टोन पर यह कलर बहुत ही क्लासी लगता है।

हेजलनट ब्राउन कलर (Hazelnut Brown)

हेजलनट ब्राउन कलर एक वॉर्म और गोल्डन ब्राउन हेयर कलर होता है। ये आपके बालों को नेचुरल लुक देता है। यह हर स्किन टोन पर बेस्ट लगता है और लो मेंटेनेंस होता है।

मोचा ब्राउन हेयर कलर (Mocha Brown)

मोचा ब्राउन हेयर कलर रिच और वॉर्म शेड है, जो कॉफी और चॉकलेट टोन में आता है। यह आपके बालों को डेंसिटी देता है, डार्क स्किन टोन से लेकर मीडियम स्किन टोन पर यह कलर बहुत ही क्लासी लगता है और इसे बार-बार टच अप करवाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

हनी ब्राउन हेयर कलर (Honey Brown)

हनी ब्राउन हेयर कलर वॉर्म, गोल्डन टोन में आता है, जो इजीली बालों पर ब्लेंड हो जाता है और आपको ब्लीच की भी जरूरत नहीं पड़ती है गोरी से लेकर मीडियम स्किन टोन पर यह कलर बेस्ट लगता है। आप हनी ब्राउन कलर को हाइलाइट्स, ऑब्रे या ग्लोबल में ट्राई कर सकते हैं। 

PREV

Recommended Stories

किचन में बदबू की असली वजह है डस्टबिन, इन 4 तरीकों से 5 मिनट में गायब करें दुर्गंध
Gen Z गर्ल्स के लिए Winter Collection Outfits, इस सर्दी जमकर करें स्टाइल