Plant Pots Designs: 500Rs के शोपीस प्लांट पॉट, बालकनी गार्डन को एस्थेटिक बनाएं

Published : Nov 12, 2025, 06:18 PM IST
बालकनी गार्डन शोपीस प्लांट पॉट

सार

Home Decor Gardening Plant Pots Under 500: छोटे घर को ₹500 से कम के प्लांट पॉट्स से सजाएं। इन पॉट्स से बालकनी या कमरे को तुरंत एस्थेटिक और ग्रीन लुक दें। ये कम जगह में मिनी गार्डन का एहसास कराते हैं।

अगर आपका घर छोटा है और आप चाहते हैं कि आपकी बालकनी, लिविंग एरिया या बेडरूम में मिनी गार्डन (Mini Garden) जैसा वाइब आए, तो आपको बड़े प्लांट्स या महंगे डेकोर की जरूरत नहीं है। बस 500 रुपये से कम में आने वाले प्लांट पॉट शोपीस (Plant Pot Showpiece) आइटम आपके स्पेस को तुरंत एस्थेटिक, ग्रीन और इंस्टाग्राम-वर्दी बना सकते हैं। आजकल मार्केट में बहुत ही प्यारे, मिनिमल, बोहो और एस्थेटिक प्लांट पॉट्स मिलते हैं। यहां देखें क्यूट चेहरे वाले शानदार पॉट्स डिजाइंस और भी बहुत कुछ।

क्यूट फेस सिरेमिक प्लांटर (Cute Face Ceramic Planter)

₹350–₹450 कीमत में ये छोटे मिनिमल फेस वाले पॉट्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इन्हें ड्रेसिंग टेबल, कॉफी टेबल या वर्क डेस्क पर रखने से स्पेस में खूबसूरत, शांत और मॉडर्न टच आता है। इनमें छोटे पौधे जैसे सक्कुलेंट्स, मनी प्लांट की कटिंग या पोथोस बहुत अच्छे लगते हैं। इनको आप बेडसाइड टेबल, बुकशेल्फ और ड्रेसिंग टेबल पर सजा सकती हैं।

और पढ़ें -  सोफा+रिक्लाइनर चुनने की 5 एक्सपर्ट टिप्स, होम डेकोर चमक उठेगा

मैकरेम हैंगिंग पॉट (Macrame Hanging Pot)

अगर बालकनी छोटी है और जगह कम है, तो ये हैंगिंग पॉट स्पेस को वर्टिकल तरीके से सजाने में मदद करता है। आप सिर्फ ₹450–₹500 की रेंज में इन्हें खरीदकर दीवार ड्रिल किए बिना हुक से इनको टांग दें, और आपकी बालकनी सज जाएगी। इससे कम जगह में आप ज्यादा पौधे लगा सकती हैं। 

मिनी सक्कुलेंट पॉट सेट (Mini Succulent Pot Set)

इनकी सबसे अच्छी बात, इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। पानी भी हफ्ते में एक बार ही देना होता है। ये इलेक्ट्रॉनिक और वर्क-फ्रेंडली जगह पर बहुत अच्छे लगते हैं। आप सिर्फ ₹300–₹499 की रेंज में इनको खरीदकर बेडरूम विंडो, स्टडी डेस्क और ऑफिस टेबल पर सजा सकती हैं।

और पढ़ें -  धूप नहीं आती ज्यादा? तो घर की बालकनी में लगाएं 5 प्लांट

रेलिंग पॉट और हैंगिंग रेल पॉट डेकोर (Hanging Rail Pot)

सिर्फ ₹150–₹300 की रेंज में आप इनको चुन सकती हैं। अगर आपकी बालकनी में जगह कम है, तो रेलिंग पर लगने वाले छोटे मेटल या प्लास्टिक पॉट बेस्ट हैं। इनमें आप तुलसी, मिंट, धनिया या फूल वाले पौधे लगा सकते हैं। इससे असली गार्डन जैसा लुक मिलेगा।

एनिमल शेप सिरेमिक पॉट डिजाइंस (Cute Animal Shape Ceramic Pot)

एनिमल शेप सिरेमिक पॉट भी आजकल खूब डिमांड में हैं। ₹350–₹480 की रेंज में आप इनको चुन सकती हैं। इनमें पांडा, एलीफैंट, आउल, कैट डिज़ाइंस मिलते हैं। छोटे बच्चों के कमरे या प्लेफुल डेकोर के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर