साल 2025-2039 तक में जन्म लेने वाले बच्चों को ‘जनरेशन बीटा’ कहा जा रहा है। यह पीढ़ी तकनीक, एआई और डिजिटल दुनिया में पले-बढ़ेगी। माता-पिता को डर है कि ऐसे बच्चे अपने संस्कार से ना जुड़ पाएं। लेकिन अगर आप उनका नाम वैदिक या शास्त्र पर रखते हैं, तो उनके अंदर अपने ट्रेडिशनल को लेकर प्यार जरूर रहेगा। शायद इसलिए वैदिक नाम फिर से ट्रेंड में लौट रहे हैं।