Gold Jewellery allergy: "सोने के आभूषण पहनने पर एलर्जी होना आम बात है, लेकिन इसके पीछे के कारण और बचाव के तरीके जानना जरूरी है। जानें कैसे निकेल फ्री गोल्ड और हाइपोएलर्जेनिक जूलरी आपकी त्वचा को सुरक्षित रख सकती है।
गोल्ड ज्वेलरी से एलर्जी होने का मुख्य कारण उनमें मौजूद मिक्स धातु होती हैं। जो लालिमा, जलन और खुजली का कारण बनती है। अगर आपको भी अक्सर एलर्जी हो जाती है तो सबसे पहले एलर्जी टेस्ट कराना बेहतर रहेगा।
यदि एलर्जी है तो कोशिश करें प्योर गोल्ड के गहनें पहनें। जिसमें धातुओं का यूज ना के बराबर किया गया हो। इसके अलावा बैरियर क्रीम साथ रखें। यदि गोल्ड ज्वेलरी सूट नहीं करती है तो प्लैटिनम, स्टेनलेस स्टील लो रिएक्टिव मेटल्स चुनें। एलर्जी से बचने के लिए निकेल फ्री धातु चुनें। ज्यादातर एलर्जी इसी के कारण होती है।
जिन लोगों को गोल्ड ज्वेलरी से एलर्जी है वह हाई कैरेट गोल्ड 18K या 24 चुनें। इसमें मिश्रित धातु की मात्रा बिल्कुल कम होती है। इसके अलावा गहनें खरीदने के दौरान निकेल फ्री टैग जरूर देखें। साथ ही गहनों को स्किन के साथ डायरेक्ट रिएक्शन में लाने के से पहले ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश की कोटिंग कर सकते हैं।
यदि एलर्जी हो गई है तो डॉक्टर से संपर्क करें। अगर खुजली और जलन हो रही है तो इससे बचने के लिए बर्फ या ठंडे पानी से सिकाई करें। एलर्जी वाली जगह को बार-बार छूने से बचे। इससे बात और भी ज्यादा बिगड़ सकती है।