
Google Gemini fashion: गूगल जेमिनी का क्रेज इन दिनों यंग जनरेशन पर छाया हुआ है। उसने हाल ही में Nano Banana AI टूल पेश किया है, जिसके जरिए लोग अपना 3D Figurine बना रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल जेमिनी की मदद से हम फैशन भी आम से खास बना सकते हैं। ब्लाउज डिजाइंस लेकर सूट डिजाइंस तक यहां बनवा सकते हैं। यहां तक की लहंगा अलग-अलग ओकेजन पर कैसे कैरी कर सकते हैं, वो भी इस प्लेटफॉर्म से जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, त्योहारी सीजन में 5 तरह से लहंगा स्टाइल करने का तरीका।
लहंगे का सबसे क्लासिक और ग्रेसफुल अंदाज है दुपट्टे को एक कंधे पर डालना। यह स्टाइल आपको रॉयल टच देता है। इसके साथ हैवी झुमके और कुंदन ज्वेलरी बहुत अच्छी लगती हैं। यह लुक शादी और पारंपरिक कार्यक्रमों के लिए परफेक्ट है।
अगर आप ट्रेंडी और अलग अंदाज चाहती हैं तो लहंगे को क्रॉप टॉप या सिंपल शर्ट के साथ पहनें। यह लुक स्टाइलिश और कैज़ुअल दोनों है। पार्टियों और वेडिंग रिसेप्शन में यह स्टाइल खूब सूट करता है। इसके साथ स्टेटमेंट नेकलेस या बड़े इयररिंग्स पहनें।
फैशन में कुछ अलग और ड्रामैटिक ट्राई करना चाहती हैं तो लहंगे के साथ केप या श्रग पहनें। यह स्टाइल बिल्कुल मॉडर्न है और इसमें दुपट्टे की जरूरत नहीं होती। फोटोशूट और पार्टीज में यह लुक आपको भीड़ से अलग दिखाता है।
और पढ़ें: Mehndi Designs: 30 मिनट से ज्यादा नहीं ! फेस्टिव सीजन में ट्राई 5 न्यू मेहंदी डिजाइन
लहंगे का दुपट्टा सामने की तरफ अनारकली सूट की तरह ड्रेप करें। यह स्टाइल आपको रॉयल और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है। यह पूरी तरह से पारंपरिक अंदाज है और शादी जैसे ग्रैंड मौकों के लिए बेस्ट है।
लहंगे को इंडो-वेस्टर्न टच देने के लिए इसके साथ हैवी एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट या शॉर्ट कुर्ता पहनें। यह स्टाइल बहुत ही कम्फर्टेबल और यूनिक लगता है। इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी सबसे ज्यादा जचती है।
इसे भी पढ़ें: Google Gemini से बनवाएं यूनिक ब्लाउज डिजाइन, प्रॉम्प्ट डालते वक्त रखें ये ख्याल