
शादी का दिन हर लड़की के लिए सबसे खास होता है हर नजर उसी पर होती है और हर कैमरा उसी को कैद करता है। ऐसे में हेयरस्टाइल का रोल भी मेकअप जितना ही जरूरी हो जाता है। लेकिन आजकल ब्राइडल हेयर एक्सेसरीज इतनी महंगी होती हैं कि बजट में फिट करना मुश्किल हो जाता है। तो अगर आप स्टाइल में समझौता नहीं करना चाहतीं और बजट भी काबू में रखना चाहती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। सिर्फ ₹50 में मिलने वाली गोटा-पट्टी लेस से आप बना सकती हैं इतने शानदार ब्राइडल हेयरस्टाइल, जिन्हें देखकर सब यही पूछेंगे ये हेयर स्टाइलिंग किस पार्लर से कराई? मार्केट में आपको कई डिजाइनों में गोल्डन, सिल्वर, मल्टीकलर, थ्रेड-बेस्ड गोटा-पट्टी लेसेस मिल जाएंगी, जो आपके आउटफिट से मैच भी हो जाएंगी।
सिंपल ब्रेड (चोटी) को पूरी लंबाई में गोटा पट्टी के साथ ट्विस्ट करें। एक चोटी को दो स्ट्रैंड बाल और एक स्ट्रैंड गोटा पट्टी में बांधें। ये हेयरस्टाइल हल्दी या मेहंदी के दिन के लिए परफेक्ट है। इस लुक को झुमकी और नथ के साथ पेयर करेंगी को आपको लुक पूरी तरह से बदल जाएगा।
जैकेट स्टाइल एक सिंपल बन बनाएं और उसके चारों ओर गोल-गोल करके गोटा पट्टी को लपेटें। ये जुड़ा जैकेट जैसा लुक देगा और आपको रॉयल राजस्थानी दुल्हन जैसी फील आएगी। आप इस हेयरस्टाइल में छोटे फूल या परांदे ऐड करें, जिससे परफेक्ट ट्रेडिशनल एलिगेंस मिलेगी।
अगर आप ओपन हेयरस्टाइल प्लान कर रही हैं तो गोटा पट्टी से बना DIY हेडबैंड पहनें। इसे माथे पर या हाफ हेयर में यू-शेप में पिन कर सकती हैं। इस हेयरस्टाइल के साथ स्टेटमेंट बिंदी और बोल्ड काजल खूब जचेगा।
फिशटेल ब्रेड में गोटा पट्टी को साथ में ब्रेड करें और उसमें छोटे मिरर वर्क या बीड्स लगवा लें। इससे ethnic glam touch लुक मिलेगा और बालों में भरपूर वॉल्यूम भी दिखेगा। यह लुक हल्के लहंगे या गरारा के साथ बहुत खूबसूरत लगेगा।
आप चाहें तो जूड़ा में गोटा पट्टी को फूलों की तरह मोड़ कर लूप्स में पिन करें। इसे गोटा फ्लावर लूप बन कहते हैं। इसमें असली फूलों की भी जरूरत नहीं, फिर भी बहुत ही फ्रेश और यूनिक लुक आता है। चेहरे के दोनों ओर कुछ फेस-फ्रेमिंग कर्ल्स छोड़ें, यह और भी सॉफ्ट लुक देगा।
अगर आपके पास थोड़ी लंबी गोटा पट्टी है तो उससे आप माथापट्टी या पासा भी DIY बना सकती हैं। बस सही तरीके से बॉबी पिन्स से पिन करें और आपकी हेयर एक्सेसरी तैयार है। इसे नेट दुपट्टे के साथ पहनें ताकि डिजाइन उभरकर आए।