Hair Pack Tips and Tricks: बाल बढ़ाने के जादुई 3 होममेड हेयर पैक, 15 दिनों में देखें कमाल

Published : Jun 30, 2025, 12:04 PM IST
simple home remedy for permanently black hair and growth

सार

Hair Growth Tips and Tricks: केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की जगह घर पर बनाएं नेचुरल हेयर पैक। नारियल तेल, करी पत्ता, अंडा, मेथी, आंवला, रीठा और शिकाकाई जैसे घरेलू नुस्खों से पाएं लंबे, घने और मजबूत बाल।

आजकल मार्केट में हजारों हेयर ग्रोथ प्रॉडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन इनमें केमिकल्स और प्रिजर्वेटिव्स की मात्रा ज्यादा होने के कारण यह बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर पर बने हेयर पैक न सिर्फ सस्ते होते हैं, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित भी होते हैं और इनमें मिलने वाले न्यूट्रिएंट्स सीधे स्कैल्प को पोषण देते हैं। बालों की ग्रोथ के लिए कोई जादू नहीं होता, लेकिन सही नेचुरल केयर, न्यूट्रिशन और रेगुलर हेयर पैक से बालों की सेहत में तेजी से सुधार होता है। आइए जानें 3 बेस्ट होममेड हेयर पैक के बारे में, जो बालों की लंबाई, घनापन और मजबूती बढ़ाएंगे।

1. नारियल तेल और करी पत्ता हेयर पैक 

3-4 नारियल तेल को धीमी आंच पर गर्म करें। इसमें 10-12 करी पत्ते डालें और तब तक पकाएं जब तक पत्ते काले न हो जाएं। ठंडा होने पर इसे छान लें और स्कैल्प पर लगाएं। उंगलियों से 5-10 मिनट मसाज करें और 1-2 घंटे बाद माइल्ड शैंपू से धो लें। करी पत्ता स्कैल्प को डीप न्यूट्रिशन देता है। इससे बालों की ग्रोथ तेजी से होती है और समय से पहले सफेद होने की समस्या भी कम करता है।

2. अंडा और मेथी हेयर पैक 

1 अंडा, 2 चम्मच मेथी पाउडर और 2 चम्मच दही को अच्छे से मिलाएं। स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं। अब 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से धोकर माइल्ड शैंपू करें। अंडे का प्रोटीन बालों को स्ट्रॉन्ग बनाता है। साथ में मेथी बालों की जड़ों को मजबूत करती है। वहीं दही स्कैल्प को मॉइश्चराइज कर डैंड्रफ हटाती है।

3. आंवला, रीठा और शिकाकाई हेयर पैक 

2 चम्मच आंवला पाउडर, 2 चम्मच रीठा पाउडर, 2 चम्मच शिकाकाई पाउडर और पानी को साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे स्कैल्प और बालों में अच्छे से लगाएं। 30 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। ये हेयर फॉलिकल को डीप क्लीन करता है। इससे बालों को घना और मजबूत बनाता है। नेचुरल शाइन लाता है और हेयर ग्रोथ बढ़ाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी