Happy Basant Panchami: सरस्वती मां का वंदन... अपनों को भेजें बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Published : Jan 22, 2026, 06:00 AM IST
Happy Basant Panchami

सार

Happy Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी 2026 के अवसर पर यहां से अपनों को भेजें बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं, 30 बेहतरीन बसंत पंचमी शायरी, मां सरस्वती की आराधना से जुड़ी शुभकामनाएं, स्टेटस और मैसेज। बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई और शुभकामना मैसेज।

Happy Basant Panchami Wishes In Hindi: बसंत पंचमी का पावन पर्व प्रकृति में नई ऊर्जा, उल्लास और रंगों की बहार लेकर आता है। यह दिन मां सरस्वती की आराधना, ज्ञान, विद्या और सृजन के सम्मान का प्रतीक माना जाता है। पीले रंग से सजा वातावरण, सरसों के फूलों की खुशबू और मधुर बयार इस पर्व को और भी खास बना देती है। बसंत पंचमी 2026 के शुभ अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं 30 शानदार और भावपूर्ण शायरियां और बसंत पंचमी शुभकामना मैसेज, विशेज जिनके जरिए आप अपने प्रियजनों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं और ज्ञान व सकारात्मकता का संदेश फैला सकते हैं।

  1. बसंत की बहार आई,

खुशियों की सौगात लाई,

सरस्वती मां का वंदन करें,

जीवन में विद्या समाई।

हैप्पी बसंत पंचमी

2 पीले रंग से सजा संसार,

सरसों महके खेत अपार,

मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

3 ज्ञान की ज्योति जले हर दिल में,

अज्ञान का अंधेरा दूर हो जाए।

हैप्पी बसंत पंचमी 2026

4 बसंत की फुहार, खुशियों की बौछार,

मां सरस्वती करें जीवन साकार।

बसंत पंचमी की बधाई

5 पीले वस्त्र, पीले फूल,

हर मन में हो सुकून।

हैप्पी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं

6 वीणा की मधुर तान बजे,

हर जीवन में ज्ञान सजे।

बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं

7 बसंत का मौसम आया,

खुशियों का पैगाम लाया।

हैप्पी बसंत पंचमी 2026 की शुभेच्छाएं

8 सरस्वती मां का हो आशीष,

हर सपना बने विशेष।

बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई

9 पीली धूप, मीठी बयार,

बसंत लाया खुशियों की बहार।

हैप्पी बसंत पंचमी

10 ज्ञान का दीप जले हर द्वार,

मिटे अज्ञान का अंधकार।

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं 2026

11 सरसों के फूलों सी मुस्कान हो,

हर दिन खुशहाल हो।

हैप्पी बसंत पंचमी की बधाई

12 वीणा की झंकार हो,

जीवन में उजाला अपार हो।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभेच्छाएं

13 बसंत आई, रंग लाई,

खुशियों की सौगात लाई।

हैप्पी बसंत पंचमी 2026

14 मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले,

जीवन के हर दुख टले।

बसंत पंचमी की शुभ बधाई

15 पीले रंग में रंगा जीवन,

हर पल बने पावन।

हैप्पी बसंत पंचमी

16 ज्ञान-विवेक का हो विकास,

जीवन में हो उल्लास।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2026

17 बसंत का पावन त्योहार,

लाए जीवन में नई बहार।

हैप्पी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

18 सरस्वती मां का वंदन करें,

हर दिन कुछ नया सीखें।

बसंत पंचमी की बधाई हो

19 पीली चुनरिया ओढ़े मां,

ज्ञान का प्रकाश हो जहां।

हैप्पी बसंत पंचमी

20 बसंत की मधुर बयार,

खुशियों की हो भरमार।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभेच्छाएं

21 ज्ञान की गंगा बहे निरंतर,

जीवन बने और सुंदर।

हैप्पी बसंत पंचमी 2026 की बधाई

22 हर मन में हो ज्ञान का वास,

हर चेहरे पर मुस्कान खास।

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

23 बसंत का रंग चढ़े हर ओर,

खुशियां मिले भरपूर।

हैप्पी बसंत पंचमी

24 मां सरस्वती करें कल्याण,

पूरा हो हर एक अरमान।

बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई

25 ज्ञान, कला और सृजन का संग,

जीवन में भरे नया रंग।

हैप्पी बसंत पंचमी 2026

26 बसंत की धूप खिले,

हर दुख दूर मिले।

बसंत पंचमी की शुभ बधाई

27 पीले फूलों की खुशबू छाए,

हर मन आनंद पाए।

हैप्पी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

28 सरस्वती मां का आशीष रहे,

हर राह आसान रहे।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभेच्छाएं 2026

29 बसंत पंचमी का शुभ दिन,

भर दे खुशियों से हर मन।

हैप्पी बसंत पंचमी

30 ज्ञान का उजाला फैले हर ओर,

सफलता चूमे हर छोर।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

न्यूड मेकअप लगाने के 5 हैक्स, पार्लर का बचाएं 1K का खर्चा
Gen-Z गर्ल्स में फैंसी कुर्तियों की डिमांड, बॉलीवुड फिल्मों से ट्रेंड में आईं ये डिजाइंस