
Happy Chhoti Diwali 2025 Wishes, Images, Status: आज पूरे भारत में छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी मनाई जा रही है। इसे काली चौदस और रूप चौदस भी कहा जाता है। हर घर आज से रोशनी से नहा उठेगा। दीया जलाना, रंगोली बनाने का काम आज से शुरू हो जाएंगे। कुछ लोग आज से ही गिफ्टों का आदान-प्रदान भी करेंगे। एक दूसरे को शुभकामना देंगे। अगर आप भी छोटी दिवाली की शुभकामना देना चाहते हैं, या व्हाट्सऐप और फेसबुक पर स्टेटस लगाना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए खास छोटी दिवाली की 25 शुभकामनाएं संदेश लेकर आए हैं, जिसे आप कॉपी कर सकती हैं।
आपके जीवन से सब अंधकार दूर हो जाए,
और सुख-समृद्धि का दीपक सदा जलता रहे,
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।
इस छोटी दिवाली आपकी जिंदगी में जगमगाहट
और दिल में शांति-सुकून बनी रहें
हैप्पी छोटी दिवाली।
मिट्टी के दीये मीठे रिश्ते और प्यारी मुस्कान
यही हो छोटी दिवाली की पहचान।
जल उठे दीप, मिट जाए अंधेरा
खुशियों से भर जाए आपका सवेरा।
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।
इस छोटी दिवाली आपके घर में लक्ष्मी जी का वास और खुशियों की बरसात हो।
धन-दौलत और शोहरत का भंडार भरा रहे।
हैप्पी छोटी दिवाली।
हर चेहरा मुस्कुराए, हर दिल में खुशियां आए
छोटी दिवाली सबको भाए।
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।
लाइट्स की चमक और मिठास की खुशबू से महक उठे आपका संसार।
हैप्पी छोटी दिवाली आप सभी को।
दीपों की छटा से जीवन रोशन हो,
मन का अंधकार मिटे,
हर ओर खुशियां और प्रेम की बरसात हो,
हैप्पी छोटी दिवाली।
छोटी दिवाली पर यही कामना है,
आपका घर-आंगन खुशियों से भर जाए,
और आपके चेहरे पर मुस्कान सदा बनी रहे।
दीपों से जगमगाता आंगन हो
हर चेहरे पर मुस्कान और दिल में स्नेह हो
आपके जीवन में हर दिन दिवाली जैसा मंगल हो।
हैप्पी छोटी दिवाली!
और पढ़ें: Dhanteras Rangoli Photo: घर की चौखट से मंदिर के लिए चुनें धनतेरस की रंगोली डिजाइन
दीयों से रोशन हो हर कोना,
खुशियों से भर जाए हर आशियाना।
छोटी दिवाली की ये प्यारी शाम,
लाए आपके जीवन में नया जमाना
छोटी सी शाम, बड़ी सी खुशी,
हर दिल में जले आशा की लड़ी।
आपको मिले सुख-संपदा अपार,
यही है मेरी शुभकामना बारंबार।
रात है रौशनी की, दिल है उम्मीदों का,
हर दीपक साक्षी बने नई दुआओं का।
छोटी दिवाली मुबारक हो!
न कोई गम, न कोई शिकायत हो,
बस हर ओर खुशियों की राहत हो।
छोटी दिवाली पर यही दुआ है मेरी,
आपकी जिंदगी में हमेशा बरकत हो।
मुस्कान हो चेहरे पर, दिल में उजाला हो,
हर दिन दिवाली जैसा निराला हो।
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़ें: Dhanteras Shayari 2025: धनतेरस की 15+ शायरी, मैसेज और फोटोज से भेजें शुभकामनाएं