बसंत पंचमी के मौके पर इन प्यारे मैसेजेस कोर्ट्स और फोटोस से अपनों को करें विश

लाइफस्टाइल डेस्क : बसंत पंचमी का पावन त्योहार 26 जनवरी 2023 को मनाया जा रहा है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती मां की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसे में इस दिन की शुरुआत आप अपने करीबियों, अपने बच्चों और आसपास के लोगों को शुभकामना संदेश देकर कर सकते हैं.

Deepali Virk | Published : Jan 25, 2023 9:55 AM IST

110

आज का दिन देवी सरस्वती की पूजा करने और ज्ञान प्राप्त करने, अधिक बुद्धिमान बनने, नकारात्मकता और अंधकार से मुक्त जीवन जीने के लिए उनका आशीर्वाद लेने का दिन है। आपको और आपके अपनों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

210

लेकर मौसम की बहार, आया बसंत ऋतु का त्योहार, आओ हम सब मिलकर मनाएं दिल में भरकर उमंग और प्यार...
बसंत पंचमी की बधाई

310

किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो, कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो, जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।
बसंत पंचमी पर यही दुआ है हमारी

410

मां सरस्वती का वरदान हो आपको, हर दिन नई मिले खुशी आपको, दुआ हमारी है देवी मां से ऐ दोस्त, जिंदगी में सफलता हमेशा मिले आपको।
बसंत पंचमी की बधाई

510

सर्दी खत्म हो रही है और जैसे-जैसे फूल खिलने लगेंगे, मुझे उम्मीद है कि आपका जीवन भी खिल उठेगा। 
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 

610

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार, जीवन में खुशी लाएगा अपार, सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
हैप्पी बसंत पंचमी

710

बसंत पंचमी का यह शुभ दिन आपके लिए अपार ज्ञान और धन लेकर आए। 
आपको बसंत पंचमी की शुभकामनाएं। 

810

मैं कामना करता हूं कि देवी सरस्वती आपको ज्ञान के सागर से आशीर्वाद दें, जो कभी समाप्त न हो। 
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। 

910

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग, रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग, आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
हैप्पी बसंत पंचमी 2023

1010

बसंत की ताजगी और फूलों की चमक आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और सकारात्मक ऊर्जा लाए। 
बसंत पंचमी के उत्सव के अवसर पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं। 

यह भी पढ़ें: बच्चों का लगेगा पढ़ाई में खूब ध्यान, बस बसंत पंचमी पर करें ये पांच काम

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos