Published : Feb 04, 2025, 06:36 PM ISTUpdated : Feb 04, 2025, 06:49 PM IST
Valentine's Day Hairstyles: मोहब्बत के महीने की शुरुआत के साथ ही मैरिड-अनमैरिड कपल्स को वेलेंनटाइन डे का इंतजार है। आप भी पार्टनर को कुछ यूनिक तरीके से प्याार का इजहार करना चाहती हैं हार्ट शेप हेयर स्टाइल्स जरूर देखें।
ट्रेडिशनल हो या फिर कैजुअल हार्ट शेप बबल ब्रेड हर ड्रेस के साथ खिलती है। बॉलों में वॉल्यूम कम हैं तो इसे चुनें। इसे बनाने बेहद आसान है, सबसे पहले लूज ब्रेड बनाकर उसे प्रेस कर देें। इसे आप हेयर एक्ससेरीज संग सजा सकती हैं।
25
टियारा हेयर स्टाइल
हार्ट शेप लेकिन थोड़ा से अलग टियारा हेयर स्टाइल भी बहुत प्यारी लगती है। बालों में वॉल्यूम है तो इसे जरूर ट्राई करें। यहां तीन पार्टी में ब्रेड बनाकर एक साथ अटैच कर ब्रॉच लगाया गया है।
ये हेयर स्टाइल आप हर ओकेजन के लिए चुन सकती हैं। जहां बालों में लेस के साथ हार्ट शेप में ब्रेड बनाकर लेस से बो बना है। जबकि ओपन हेयर में हल्की चोंटी बनाकर खुला छोड़ा है।
45
यूनिक हार्ट शेप हेयर स्टाइल
बालों में वॉल्यूम हैं तो ये हेयर स्टाइल जरूर ट्राई करें। सबसे बालों को एक हिस्सा लेते हुए बड़ी ब्रेड बनाकर हार्ट शेप लुक दे दें। अब वेवी पैट्रन पर तीन ब्रेड बनाकर खुला छोड़ दें। ये लंबे बालों पर बहुत खूबसूरत लगेगी।
फिश टेल में ये हार्ट शेप ब्रेड सिंपल+ ईजी है। वेस्टर्न ड्रेस के साथ हेयर स्टाइल चुन रही हैं तो इसे चुन सकती हैं। आप अट्रेक्टिव लुक के लिए मोती और हेयर एक्ससेरीज का इस्तेमाल करें।