8 PHOTOS में देखें हिना खान का Summer looks, खूबसूरती और बोल्डनेस देख उड़ जाएंगे होश

लाइफस्टाइल डेस्क. टीवी इंडस्ट्री से निकलकर बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हिना खान खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने कई स्टाइलिश अवतार शेयर करके बता दिया कि गर्मी आ गई है।

Nitu Kumari | Published : Feb 22, 2023 7:32 AM IST
18

हिना खान (Hina khan ) मालदीव में अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करती दिखाई दी। इस दौरान उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की जिसमें वो अलग-अलग समर आउटफिट में दिखाई दीं। अगर आप भी गर्मी में अपने वॉडरोब को बदलना चाहती हैं तो हिना के आउटफिट से कुछ आइडिया ले सकती हैं। चलिए दिखाते हैं अदाकारा का समर लुक्स।

28

हिना खान प्रिटेंड ड्रेस में काफी हसीन लगती हैं। हॉलीडे पर हीना खान इस लुक्स में अक्सर दिखाई देती है।डीप नेक गाउन और सन ग्लास के जरिए वो किसी को भी दीवाना बना सकती हैं।

38

ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप्स ड्रेस हमेशा से लड़कियों का पसंदीदा आउटफिट रहा है। इसके साथ स्नीकर पहनकर खूबसूरती में और इजाफा कर सकती हैं। जैसा की हिना खान ने किया है।

48

ऑफ सोल्डर शॉर्ट्स ड्रेस इन दिनों ट्रेंड में हैं। हिना खान व्हाइट ड्रेस काफी ग्लैमरस लग रही हैं। समर में पार्टी के लिए ये लुक परफेक्ट होता है।

58

वैसे तो हिना खान बहुत ही कम बिकिनी में दिखाई देती है और जब नजर आती हैं तो कहर ढाह देती है। मल्टी कलर स्विम वियर में जब उन्होंने तस्वीरें शेयर की तो फैंस बोल्डनेस पर फिदा हो गए। अगर समंदर किनारे वेकेशन पर जाने का आपका प्लान है तो कुछ इस तरह का स्विम वियर खरीद सकती हैं।

68


व्हाइट कलर का आउटफिट समर के लिए परफेक्ट होता है। आप भी अगर किसी पार्टी या फिर वेकेशन पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो हिना के इस आउटफिट से कुछ आइडिया ले सकती हैं।

78

पिंक कलर सदाबाहर कलर है। गर्मी के मौसम में मन को खुश कर देने वाले इस कलर का आउटफिट काफी डिमांड में रहता है। हिना की मैक्सी स्टाइल ड्रेस काफी वायरल हो रहा है। अपने वार्डरोब में इस तरह की  ड्रेस जरूर रखना चाहिए। ये काफी एलिगेंट लुक देता है। 

88

हिना खान के इस ड्रेस के बारे में क्या ख्याल है। बैगनी कलर का  ब्लॉकिंग ड्रेस समर के लिए परफेक्ट आउटफिट है। हिना खान इस आउट फिट में हद से ज्यादा हसीन लग रही हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos