Holi hair care tips: होली पर बालों का ना हो जाए कबाड़ा तो इस तरह करें हेयर केयर

लाइफस्टाइल : क्या आप ही अपने दोस्त और घरवालों के साथ होली खेलने का प्लान बना रहे हैं लेकिन अपनी स्किन और बालों को लेकर बहुत कॉन्शियस है? तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने बालों की केयर करें ताकि होली के रंगों का प्रभाव आपके बालों पर ना पड़े

Deepali Virk | Published : Feb 20, 2023 4:51 AM IST
17

बालों के लिए नुकसानदायक है गुलाल और रंग 
सबसे पहले आपको बता दें कि आप भले ही गुलाल का इस्तेमाल करें या गीले, सूखे किसी भी प्रकार के रंगों का इस्तेमाल होली खेलने के लिए करें, यह सभी केमिकल से भरपूर होते हैं और कुछ रंगों में तो पाउडर ग्लास भी मिलाया जाता है। इतना ही कुछ रंगों में तो  एसिड और एलकलिस भी मिलाया जाता है, जो हमारे बालों के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होता है। इनसे खुजली, सेंसटिविटी, रूखापन, घाव और डैंड्रफ की समस्या हो सकती है।
 

27

होली से पहले ऐसे करें हेयर केयर
होली खेलने से पहले आप अपने बालों में अच्छी तरह से तेल लगा लें। तेल लगाने से होली के रंग बालों पर टिकते नहीं है और इसका प्रभाव भी बालों पर नहीं पड़ता है।

37

होली खेलने से पहले आप अपने बालों में हेयर सीरम भी लगा सकते हैं। हेयर सीरम भी बालों को प्रोडक्शन देने का काम करता है।

47

होली के दौरान आप अपने बालों को खोलकर ना रखें। आप अपने बालों में जूड़ा या फिर चोटी बना सकते हैं, क्योंकि इससे धूप और रंगों का प्रभाव सीधे बालों पर नहीं पड़ता है।
 

57

इस तरह साफ करें होली के रंग 
अब बारी आती है कि होली के बाद हेयर केयर कैसे की जाए? तो आपको बता दें कि बाल को धोते समय आप माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें और हल्के हाथों से मसाज करते हुए रंग को छुड़ाएं।

67

अगर नेचुरल तरीके से भी बाल धो सकते हैं। इसके लिए विनेगर का इस्तेमाल करें। इससे बालों और स्कैल्प की डीप क्लीनिंग भी हो जाती है।

77

बाल धोने से पहले आप अपने बालों में अच्छी तरह से गर्म नारियल तेल लगाएं और गर्म तौलिया लपेटें। इससे स्कैल्प के रोम छिद्र खुल जाते हैं। इसके बाद आप माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos