बालों के लिए नुकसानदायक है गुलाल और रंग
सबसे पहले आपको बता दें कि आप भले ही गुलाल का इस्तेमाल करें या गीले, सूखे किसी भी प्रकार के रंगों का इस्तेमाल होली खेलने के लिए करें, यह सभी केमिकल से भरपूर होते हैं और कुछ रंगों में तो पाउडर ग्लास भी मिलाया जाता है। इतना ही कुछ रंगों में तो एसिड और एलकलिस भी मिलाया जाता है, जो हमारे बालों के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होता है। इनसे खुजली, सेंसटिविटी, रूखापन, घाव और डैंड्रफ की समस्या हो सकती है।