सदर बाजार की इन जगहों पर मिलेगा फैशन, क्रॉकरी और सजावट का खजाना – वो भी बजट में!

Published : Jan 12, 2025, 07:21 PM IST
Sadar Bazar home decor items

सार

दिल्ली के सदर बाज़ार में शॉपिंग के लिए 5 सबसे सस्ते मार्केट्स की जानकारी। शादी की खरीदारी से लेकर घर की सजावट तक, सब कुछ कम दामों में। रविवार स्पेशल मार्केट्स का भी ज़िक्र।

दिल्ली का सदर बाजार पूरे देश में अपने होलसेल प्रोडक्ट्स और सस्ते दामों के लिए प्रसिद्ध है। सदर बाजार सस्ती और बढ़िया चीजें खरीदने के लिए बेहद मशहूर है। यहां कई ऐसी मार्केट्स हैं जहां आपको हर जरूरत की चीज सस्ते दामों में मिल सकती है। यहां की खासियत यह है कि हर मार्केट का अपना एक अलग आकर्षण और घर एवं जरूरत के घरेलू चीजों के लिए मशहूर है। यहां आपको शादी के कपड़ों से लेकर डेकोरेशन, गिफ्ट और अन्य घरेलू सामान तक सब कुछ बेहद कम दाम में मिल जाएगा।

सदर बाजार के 5 सस्ते मार्केट्स

1. ग्रीन मार्केट (सिर्फ हर रविवार को खुलती है)

  • यहां ब्राइडल और नॉन-ब्राइडल लहंगों का शानदार कलेक्शन मिलता है। इसके अलावा डिजाइनर फैब्रिक की भी भरपूर वैरायटी मौजूद रहती है।
  • शादी और फंक्शन के लिए कपड़े खरीदने वालों के लिए यह मार्केट बेहद खास है।
  • ग्रीन मार्केट हर रविवार को ही लगती है, इसलिए खरीदारी के लिए इस दिन का खास ध्यान रखें।

फेस्टिव सीजन में सस्ती शॉपिंग के 9 Tips, कभी ठगी नहीं जाएंगी आप

2. रूई मंडी (हर दिन खुली रहती है)

  • यहां वेडिंग जूलरी, वेडिंग डेकोर आइटम, आर्टिफिशियल जूलरी, पोटली बैग, डिजाइनर बैग और हेयर एक्सेसरीज होलसेल रेट में उपलब्ध हैं।
  • शादी और पार्टी में इस्तेमाल होने वाले एक्सेसरीज और बैग्स बेहद सस्ते दाम में मिलते हैं।

3. पान मंडी (हर दिन खुली रहती है)

  • यहां वेडिंग हैंपर, वेडिंग एनवलप और गिफ्ट हैंपर का शानदार कलेक्शन मिलता है।
  • वेडिंग गिफ्ट्स और स्पेशल हैंपर्स की खरीदारी के लिए यह मार्केट परफेक्ट है।

4. क्रॉकरी मार्केट

  • यह मार्केट हर दिन खुलती है, लेकिन खास बात यह है कि यहां पटरी बाजार सिर्फ रविवार को लगता है।
  • पटरी बाजार और इस मार्केट में आपको क्रॉकरी, किचन के सामान और डेकोरेशन आइटम बेहद सस्ते दामों पर मिलते हैं।

5. 12 तुती चौक (हर दिन खुला रहता है)

  • यह मार्केट सदर बाजार की सबसे सस्ती जगहों में से एक है। यहां जूलरी, ड्रेस, लहंगे, गिफ्ट आइटम, डेकोर आइटम और अन्य कई चीजें कम दाम में मिलती हैं।
  • यह जगह शादी, फंक्शन या गिफ्ट्स की खरीदारी के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है।

December Travel: फ्लाइट को कहें बाय ! अब इस ट्रेन से करें 13 देशों के दर्शन

इन मार्केट्स में क्या ध्यान रखें?

  • ग्रीन मार्केट और क्रॉकरी मार्केट का पटरी बाजार केवल रविवार को लगता है।
  • सदर बाजार में मोलभाव करने पर सामान और भी सस्ते दामों में मिल सकता है।
  • यहां अधिकतर दुकानें होलसेल रेट पर सामान बेचती हैं, जिससे बड़ी मात्रा में खरीदारी करना फायदे का सौदा है।

 

PREV

Recommended Stories

Dupatta Style Hacks: हैवी एंब्रायडरी दुपट्टा हैक, सिंपल आउटफिट संग कैसे स्टाइल करें?
₹1000 की सिंपल साड़ी को दें 10K डिजाइनर लुक, ट्राई करें 7 Easy Hacks