सर्दियों में मूंगफली खाने के बाद छिलके फेंकने की बजाय, उनसे एक खूबसूरत दीया बना सकते हैं। गुब्बारे पर छिलके चिपकाकर, रंग लगाकर और गुब्बारा फोड़कर यह अनोखा दीया तैयार करें।
Home Decoration Ideas: सर्दियों में मूंगफली खाना किसे पसंद नहीं होता? ठंड में गरमागरम मूंगफली छीलकर खाना और उनसे बातें करना शायद सर्दियों में हर घर में आम बात है। मूंगफली खाने के बाद जाहिर सी बात है कि हम उनके छिलके फेंक देते हैं। लेकिन, अगर हम आपसे कहें कि अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, तो इसे मजाक में न लें। जी हां, मूंगफली के छिलकों से आप ढेर सारी क्रिएटिव चीजें बना सकते हैं और आज हम आपके साथ कुछ ऐसा ही शेयर करने जा रहे हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे, बल्कि ढेर सारे मूंगफली के छिलकों के इकट्ठा होने का इंतजार करेंगे ताकि आप उनसे यह खूबसूरत चीज बना सकें। हम बात कर रहे हैं एक खूबसूरत दीये की, जिसे आप मूंगफली के छिलकों से बेहद आसानी से बना सकते हैं। तो, इंतजार किस बात का, जानिए यह दिलचस्प तरीका और मूंगफली के छिलकों को बेकार समझकर फेंकने के बजाय उनका इस तरह इस्तेमाल करें।