Tan Removal Tips: 2 यूज में गायब हो जाएगा सन टैन, महंगा प्रोडक्ट छोड़ बनाएं होमेड डिटॉक्स बॉडी वॉश

Published : Jul 16, 2025, 08:33 AM IST
Tan Removal Tips: 2 यूज में गायब हो जाएगा सन टैन, महंगा प्रोडक्ट छोड़ बनाएं होमेड डिटॉक्स बॉडी वॉश

सार

Homemade Detox Body Wash: बाजार में मिलने वाले केमिकल बॉडी वॉश स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।आप घर पर ही टैन हटाने वाला बॉडी वॉश बना सकते हैं। पूरी जानकारी इस आर्टिकल में पढ़ें।

DIY Homade Detox Body Wash: धूप में निकलते ही त्वचा बेजान, रूखी और काली पड़ जाती है। नियमित रूप से धूप में निकलने से तो धूल-मिट्टी और टैनिंग जम जाती है, जिससे त्वचा की चमक चली जाती है। खासकर गर्मियों में यह समस्या बढ़ जाती है। बार-बार पार्लर जाना पड़ता है। लेकिन बाजारू केमिकल वाले बॉडी वॉश की जगह अगर प्राकृतिक चीजों से बना घरेलू बॉडी वॉश इस्तेमाल किया जाए, तो त्वचा चमकदार, मुलायम और फ्रेश रहेगी, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के। कॉफ़ी, दही, नींबू - इनसे बना घरेलू बॉडी वॉश आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करेगा और टैन भी हटाएगा।

टैन हटाने वाला बॉडी वॉश बनाने का तरीका

सामग्री

* 2 बड़े चम्मच ओट्स 

* 1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर 

* 1 बड़ा चम्मच चीनी 

* 1 बड़ा चम्मच ताजा दही 

* 5-6 बूंद नींबू का रस

बनाने की विधि

पहले ओट्स को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें। अब एक साफ बर्तन में ओट्स पाउडर लेकर उसमें कॉफी, चीनी और दही मिलाएं। सब चीजों को अच्छे से मिला लें, ताकि गाढ़ा पेस्ट बन जाए। आखिर में नींबू का रस डालकर फिर से अच्छे से फेंट लें। आपका घरेलू बॉडी वॉश तैयार है।

इसे भी पढ़ें:काली पड़ी बिछिया नहीं लगेगी नकली, इन 5 तरीकों से साफ कर पाएं चांदी सी चमक

कैसे इस्तेमाल करें

नहाते समय इस मिश्रण को पूरे शरीर पर लगा लें, खासकर उन जगहों पर जहां टैन ज्यादा है, जैसे- हाथ, गर्दन, पैर। वहां अच्छे से मसाज करें। 15 मिनट लगा रहने दें। फिर नहाकर धो लें।

इस बॉडी वॉश के फायदे

* कॉफ़ी : त्वचा का रंग निखारती है 

* ओट्स : डेड स्किन हटाता है

 * चीनी : प्राकृतिक स्क्रब, त्वचा साफ़ करता है 

* दही : त्वचा को नमी देता है और मुलायम रखता है 

* नींबू : टैन हटाता है और त्वचा में ताज़गी लाता है

पूरे शरीर से सन टैन कैसे हटाएं?

बेसन और हल्दी से भी शरीर से सन टैन हटा सकती हैं। 4 चम्मच बेस के साथ 1 चम्मच हल्दी मिलाएं। फिर इसमें गुलाब जल और कच्चा दूध डालें। इसे अच्छी तरह मिलाने के बाद पूरे शरीर पर इसे लगाएं। 10 मिनट के बाद इसे धो दें। एक दो यूज में ही टैन गायब हो जाएगी।

और पढ़ें:चूड़ी-कंगन हुआ आउटडेटेड, राखी में पहनें कफ ब्रेसलेट के फैंसी डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

छोटी सिस्टर खरीदें न्यासा देवगन से 5 लहंगा डिजाइंस, दुल्हन जैसी लगेंगी ग्रैंड!
मां के नक्शे कदम पर ईशा अंबानी, गोल्डन साड़ी में बिखेरा देसी हुस्न