
फाउंडेशन मेकअप का बेस होता है, लेकिन अगर इसका शेड आपकी स्किन टोन से मैच न करे तो चेहरा या तो बहुत डार्क या बहुत व्हाइट दिखने लगता है। यही वजह है कि सही फाउंडेशन शेड चुनना सबसे जरूरी स्टेप है। चलिए जानते हैं कुछ आसान और प्रैक्टिकल टिप्स, जिससे आप अपनी स्किन टोन के लिए परफेक्ट फाउंडेशन शेड चुन पाएंगी।
फाउंडेशन चुनने से पहले आपको दो चीजें पता होनी चाहिए। पहला स्किन टोन कौनसी है जैसी गोरी, गेहुंआ (Medium) या डार्क। साथ ही अंडरटोन को पहचाएं जैसे Cool (कूल) होना। अगर आपकी नसें नीली/बैंगनी दिखती हैं और सिल्वर ज्वेलरी आप पर ज्यादा सूट करती है। वहीं Warm (वॉर्म) में नसें हरी दिखती हैं और गोल्ड ज्वेलरी अच्छी लगती है। साथ ही Neutral (न्यूट्रल) अगर दोनों ही ज्वेलरी आप पर अच्छी लगती हैं। फाउंडेशन हमेशा अपने अंडरटोन के हिसाब से चुनें, तभी यह नेचुरल लगेगा।
और पढ़ें - फैंसी कोल्हापुरी फुटवियर डिजाइंस, दशहरा पर ट्राय करें 6 लेटेस्ट डिजाइंस
कई लोग फाउंडेशन हाथ की स्किन पर टेस्ट करते हैं, लेकिन यह गलत है। फाउंडेशन को हमेशा जॉ लाइन (Jawline) या नेक एरिया पर लगाकर देखें। 2-3 शेड्स साथ में स्वॉच करें और जो स्किन में सबसे ज्यादा ब्लेंड होकर गायब हो जाए, वही आपका शेड है।
स्टोर की लाइटिंग में फाउंडेशन अलग दिख सकता है। इसलिए कोशिश करें कि शेड लगाने के बाद इसे नेचुरल डेलाइट में देखें।
गर्मियों में स्किन टोन थोड़ा डार्क हो जाता है, तो हल्का डार्क शेड लें। सर्दियों में स्किन हल्की लगती है, तो थोड़ा लाइट शेड चुनें। कई मेकअप आर्टिस्ट 2 शेड फाउंडेशन रखने की सलाह देते हैं जैसे एक समर और एक विंटर के लिए चुनें।
और पढ़ें - बिना जेब ढीली किए बदलें बेडरूम, 5 आसान हैक्स करेंगे सच में काम
कुछ फाउंडेशन हवा में आने के बाद थोड़ा डार्क हो जाते हैं। इसलिए टेस्ट करने के बाद 10-15 मिनट रुककर देखें कि शेड बदला है या नहीं। वहीं अगर एकदम परफेक्ट शेड न मिले तो दो अलग शेड्स को मिलाकर अपना कस्टम शेड तैयार कर सकती हैं।