Foundation Shade Guide: गलत शेड से बचें! सही फाउंडेशन कैसे चूज करें?

Published : Sep 10, 2025, 01:55 PM IST
How to choose right foundation shade

सार

सही फाउंडेशन शेड चुनना सिर्फ स्किन टोन मैच करने की बात नहीं है, बल्कि अंडरटोन, फॉर्मूला और लाइटिंग को भी ध्यान में रखना जरूरी है। इन टिप्स को फॉलो करके आप अपनी स्किन पर ऐसा फाउंडेशन चुन पाएंगी जो नेचुरल लगे और मेकअप को फ्लॉलेस बनाए।

फाउंडेशन मेकअप का बेस होता है, लेकिन अगर इसका शेड आपकी स्किन टोन से मैच न करे तो चेहरा या तो बहुत डार्क या बहुत व्हाइट दिखने लगता है। यही वजह है कि सही फाउंडेशन शेड चुनना सबसे जरूरी स्टेप है। चलिए जानते हैं कुछ आसान और प्रैक्टिकल टिप्स, जिससे आप अपनी स्किन टोन के लिए परफेक्ट फाउंडेशन शेड चुन पाएंगी।

स्किन टोन और अंडरटोन पहचानें

फाउंडेशन चुनने से पहले आपको दो चीजें पता होनी चाहिए। पहला स्किन टोन कौनसी है जैसी गोरी, गेहुंआ (Medium) या डार्क। साथ ही अंडरटोन को पहचाएं जैसे Cool (कूल) होना। अगर आपकी नसें नीली/बैंगनी दिखती हैं और सिल्वर ज्वेलरी आप पर ज्यादा सूट करती है। वहीं Warm (वॉर्म) में नसें हरी दिखती हैं और गोल्ड ज्वेलरी अच्छी लगती है। साथ ही Neutral (न्यूट्रल) अगर दोनों ही ज्वेलरी आप पर अच्छी लगती हैं। फाउंडेशन हमेशा अपने अंडरटोन के हिसाब से चुनें, तभी यह नेचुरल लगेगा।

और पढ़ें -  फैंसी कोल्हापुरी फुटवियर डिजाइंस, दशहरा पर ट्राय करें 6 लेटेस्ट डिजाइंस

स्किन टेस्ट करने का सही तरीका

कई लोग फाउंडेशन हाथ की स्किन पर टेस्ट करते हैं, लेकिन यह गलत है। फाउंडेशन को हमेशा जॉ लाइन (Jawline) या नेक एरिया पर लगाकर देखें। 2-3 शेड्स साथ में स्वॉच करें और जो स्किन में सबसे ज्यादा ब्लेंड होकर गायब हो जाए, वही आपका शेड है।

नेचुरल लाइट में चेक करें

स्टोर की लाइटिंग में फाउंडेशन अलग दिख सकता है। इसलिए कोशिश करें कि शेड लगाने के बाद इसे नेचुरल डेलाइट में देखें।

सीजन के हिसाब से शेड चुनें

गर्मियों में स्किन टोन थोड़ा डार्क हो जाता है, तो हल्का डार्क शेड लें। सर्दियों में स्किन हल्की लगती है, तो थोड़ा लाइट शेड चुनें। कई मेकअप आर्टिस्ट 2 शेड फाउंडेशन रखने की सलाह देते हैं जैसे एक समर और एक विंटर के लिए चुनें।

और पढ़ें -  बिना जेब ढीली किए बदलें बेडरूम, 5 आसान हैक्स करेंगे सच में काम

फाउंडेशन फॉर्मूला भी मायने रखता है

  • Oily Skin: मैट फाउंडेशन या ऑयल-फ्री फॉर्मूला लें।
  • Dry Skin: हाइड्रेटिंग या ड्यूई फिनिश वाला फाउंडेशन परफेक्ट रहेगा।
  • Combination Skin: सेमी-मैट फाउंडेशन बेस्ट है।

फाउंडेशन ऑक्सीडाइज भी जरूरी

कुछ फाउंडेशन हवा में आने के बाद थोड़ा डार्क हो जाते हैं। इसलिए टेस्ट करने के बाद 10-15 मिनट रुककर देखें कि शेड बदला है या नहीं। वहीं अगर एकदम परफेक्ट शेड न मिले तो दो अलग शेड्स को मिलाकर अपना कस्टम शेड तैयार कर सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Sweater & Jackets: ऊनी स्वेटर+जैकेट की लेटेस्ट डिजाइंस, चुनें 8 अपडेट वूलन वियर
Unique Baby Names: पेड़ों के नाम पर रखें नाम अपने बच्चों के नाम, सुनकर हर कोई करेगा तारीफ