
How to Clean Sink: घर में महिलाएं बेड से लेकर किचन तक की अक्सर सफाई करती हैं लेकिन जब बात सिंक की आती है तो मेहनत ज्यादा लग जाती है। सिंक में हर रोज काम होता है। जिस वजह से इसमे दाग भी जल्दी पड़ जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी सिंक साफ करना चाहती हैं लेकिन स्पॉट्स छूटने का नाम ही ले रही हैं तो अब टेंशन फ्री हो जाइए। दरअसल, हम आपके बिल्कुल ईजी हैक्स लेकर आये हैं। जहां आप केवल दो चीजों की मदद से सिंक को बिल्कुल साफ कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं उसके बारे में-
सिंक क्लीनिंग करने के लिए लोग अक्सर लोग साबुन, डिर्जेंट या फिर हारपिक का इस्तेमाल करते हैं जोकि बिल्कुल गलत है। ऐसा करने से स्टील का सिंक और भी ज्यादा काला पड़ जाता है। ऐसे में सिंक साफ करना है तो किसी भी माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे सिंक में कोई भी शूंप डालें और इसमें नीबूं का रस निचोड़ें। नीबू में फोलिक एसिड होता है जो दागों को आसानी से साफ करता है।
ये भी पढ़ें- हेल्दी+टेस्टी: घर पर बनाएं जान्हवी कपूर का फेवरेट मूंग दाल चीला रेसिपी
नींबू रस निचोड़ने के बाद सिंक को 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब छिलके को फेंकना नहीं है। इसे सिंक और जहां पर दाग हो वहां रगड़ें। अगर दाग चले जाते हैं तो ठीक हैं नहीं तो स्कॉच का इस्तेमाल करें। 10 मिनट तक रगड़ने के बाद बाद नॉर्मल पानी से धो लें। खुद देखेंगे। सिंक साफ हो गया। ये ट्रिक काफी आसान है। इसे इस्तेमाल आप घर का सिंक हमेशा नया रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 20रु. के रवा से बनाएं साउथ इंडिया की फेमस ब्रेकफास्ट रेसिपी
ये भी पढ़ें- Homemade Achar Recipe : खाने का बढ़ेगा स्वाद ! झटपट बनाएं मिक्स आचार रेसिपी