
Home remedies for grey hair: खराब लाइफस्टाइल की वजह से लोगों की असमय बाल सफेद हो रहे हैं। 20-30 साल के उम्र के युवाओं के बाल सफेद होने लगे हैं। बालों को वो छुपाने के लिए हेयर डाई कराते हैं। बार-बार हेयर डाई कराने से स्कैलप में जलन खुजली, बालों का झड़ना, स्किन एलर्जी जैसे कई दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं। ऐसे में आप नेचुरल तरीके को अपनाकर घर पर ही सफेद बाल छुपा सकते हैं। तो आइए जानते हैं 5 घरेलू उपाय।
अगर आप नेचुरल तरीके से बालों को काला (Herbal remedies for white hair) करना चाहते हैं तो किचन में समाधान मौजूद है। बालों के लेंथ के अनुसार कलौंजी लें और इसे रोस्ट कर लें। 2 चम्मच मेथी का दाना लें। इसे भी रोस्ट करें। फिर दोनों को मिलाकर पाउडर बना लें। एलोवेरा जेल के साथ पाउडर को अच्छी तरह मिलाएं। जरूरत हो तो हल्का पानी डालें। फिर इस पेस्ट को बालों में लगाएं। सप्ताह में दो दिन इसका इस्तेमाल करें। आपके बाल काले हो जाएंगे और घने भी। बालों में चमक आ जाएगी।
कड़ी उबली हुई काली चाय (Black tea) या कॉफी को ठंडा करके बालों पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। यह सफेद बालों को अस्थायी रूप से गहरा रंग दे सकती है।
मेंहदी को आंवला पाउडर (Henna and amla for hair coloring) के साथ मिलाकर लगाने से बालों को नेचुरल ब्राउनिश टोन मिलता है और साथ ही बालों की सेहत भी बनी रहती है। मेहंदी और आंवला को रात में लोहे की कड़ाही में भिगोएं। फिर सुबह इसमें एक चम्मच दही मिलाकर बालों में लगा लें। 15 दिन पर प्रक्रिया दोहराएं। इससे बालों को ब्राउनिश टोन मिलेगा और बाल चमकदार भी होंगे।
प्याज के छिलके को रोस्ट करके काला कर लें। फिर इसे पीस लें। पानी और विटामिन ई कैप्सूल के साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे भी लगाने से सफेद बाल छुप जाते हैं।
अगर आपको जल्दी में सफेद बाल छुपाने हैं, तो नेचुरल रूट टच-अप पाउडर या स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। जकल कई ब्रांड्स प्लांट-बेस्ड और नॉन-टॉक्सिक हेयर पाउडर उपलब्ध कराते हैं, जिनमें मेंहदी और इंडिगो जैसे नेचुरल पिग्मेंट्स होते हैं। यह बालों के रंग में आसानी से ब्लेंड हो जाते हैं और धोने पर आसानी से निकल भी जाते हैं।