
Blocked Jet Spray and Shower Head Fix: अक्सर घरों में शावर और जेट स्प्रे से पानी का प्रेशर धीरे-धीरे कम होने लगता है। शुरुआत में लगता है कि शायद मोटर की प्रॉब्लम है या पाइपलाइन में कोई दिक्कत है, लेकिन असल में इसका सबसे बड़ा कारण शावर और जेट स्प्रे के अंदर जमी गंदगी, मिट्टी और कैल्शियम की परत। लगातार पानी के इस्तेमाल से ये परत छेदों को ब्लॉक कर देती है, जिससे पानी का फ्लो कमजोर हो जाता है। कई बार लोग शावर या जेट स्प्रे ही चेंज कवा लेते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इसे ठीक करने के लिए आपको न तो प्लंबर बुलाने की जरूरत है और न ही नया शावर या जेट स्प्रे खरीदने की। आप आसानी से घर पर ही एक आसान ट्रिक से इसे साफ करके फिर से नया जैसा बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- हर ग्रहणी को पता होना चाहिए ये 5 स्मार्ट किचन हैक्स, नहीं होगी चीजों की बर्बादी
पानी की क्वालिटी इस समस्या का सबसे बड़ा कारण होती है। जिन जगहों पर हार्ड वाटर (कैल्शियम और मिनरल्स से भरा पानी) आता है, वहां शावर और जेट स्प्रे जल्दी चोक हो जाते हैं। इसके अलावा धूल-मिट्टी और गंदगी भी समय के साथ पाइपलाइन और शावर के छेदों में जमने लगती है। यही वजह है कि पानी का प्रेशर धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाता है। कई बार कमजोर क्वालिटी के शावर और जेट स्प्रे भी समय के साथ कम प्रेशर देने लगते हैं।
अगर आपके यहां हार्ड वाटर की सप्लाई है तो महीने में एक बार इस ट्रिक से सफाई करना अच्छा रहेगा। वहीं नॉर्मल पानी होने पर आप इसे 2-3 महीने में एक बार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बिना जेब ढीली किए बदलें बेडरूम, 5 आसान हैक्स करेंगे सच में काम