अब कॉकरोच नहीं करेंगे परेशान, अपनाएं ये आसान उपाय !

Published : Jan 30, 2025, 07:36 PM IST
Cockroaches Home Remedies

सार

क्या आप कॉकरोच से परेशान हैं? घर से कॉकरोच को हमेशा के लिए भगाने के लिए ये घरेलू नुस्खा जरूर अजमाएं। 

लाइफस्टाइल डेस्क। घर चाहे कितना भी साफ-सुथरा क्यों न हो कॉक्रोच अक्सर मुश्किल खड़ी कर देते हैं। कभी किचन के किनारों पर तो कभी फ्रिज में अक्सर ये बीमारियां भी फैलाते हैं। आप कॉक्रोच भगा-भागकर तंग आ गईं हैं तो अब तरह-तरह के नुस्खे अपनाने की बजाय क्यों न बिल्कुल सिंपल सा मेथेड ट्राई किया जाए। जो कॉक्रोच नाम की बीमारी को घर से हमेशा के लिए भगा देंगे। तो चलिए आज हम आपको बिल्कुल ईजी से ट्रिक बता ही देते हैं।

चीनी के साथ तैयार करें स्पेशल घोल

कॉक्रोच को हमेशा के लिए भगाने के लिए आपको चीनी और बोरिक पाउडर की जरूरत पड़ेगी। ये किसी भी केमिस्ट शॉप पर आसानी से मिल जायेगा। इसका इस्तेमाल कैरम खेलने के लिए किया जाता है। अब एक प्लास्टिक की कटोरी में दो से तीन चम्मच बोरिक पाउडर ले लें और उतनी ही मात्रा में चीनी ले लें। ध्यान रहें, दोनों में अलग-अलग चम्मच का इस्तेमाल करना है। आप इसकी गोली भी बना सकते हैं, या फिर ऐसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि बोरिक पाउडर उपलब्ध नहीं है, तो आप मीठा सोडा का इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल खाने में किया जाता है। इसमें भी चीनी मिक्स करनी है। आप इसकी गोली बना सकती है, या फिर ऐसे ही घर के किनारों या फिर जहां पर कॉक्रोच आते हैं। वहां इसे डाल सकती हैं। इससे भी कॉक्रोच हमेशा के लिए दूर रहेंगे।

ये भी पढ़ें- बच्चों की सेहत के लिए बेस्ट ड्रिंक्स, ये 4 भूलकर भी कभी न पिलाएं!

ये भी पढ़ें- 30,000 ₹ प्रति किलो! ये दुनिया का सबसे महंगा नमक, जानें क्या है खासियत?

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी