क्या बड़े-बड़े झुमके पहनने पर आपके कानों में भी दर्द होने लगता है या हैवी झुमके पहने से कान पक जाते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं ऐसी सिंपल हैक जिससे आप आसानी से कानों में बड़े इयररिंग्स पहन सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क: हर लड़की या महिला को अलग-अलग तरह के इयररिंग्स पहनना बहुत पसंद है। हर ड्रेस के साथ या हर ओकेजन के हिसाब से अलग इयररिंग्स होते हैं। कोई झुमके पहनना पसंद करता है, किसी को चांद बालियां पहनना पसंद होता है, तो कोई हैवी बड़े इयररिंग्स पहनता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यह हैवी इयररिंग्स पहनने से कानों में दर्द होने लगता है। इतना ही नहीं कई बार कानों में खुजली हो जाती है या कान पक भी जाते हैं। ऐसे में अक्सर महिलाओं का सवाल रहता है कि क्या हम इस कानों के दर्द से या कानों को पकने से बच सकते हैं। जी हां, आज हम आपको बताते हैं एक ऐसी आसान ट्रिक जिससे आप आसानी से कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स पहन सकते हैं वह भी सिर्फ एक सिंपल नुस्खे से...
लहसुन रोकेगा कानों का पकाना
किचन में रखा हुआ एक छोटा सा लहसुन आपके कानों के दर्द को कम कर सकता है। जी हां, अगर लंबे-लंबे इयररिंग्स पहनने पर आपके कान दर्द होने लगते हैं या कान पक जाते हैं, तो इसके लिए एक लहसुन की कली में अपने इयररिंग्स डालकर कुछ समय के लिए रख दें। आप चाहे तो इसे रात भर भी छोड़ सकते हैं फिर इसे निकाल कर अपने कानों में पहन लें। ऐसा करने से कानों में दर्द नहीं होता है और कान पकते भी नहीं है, क्योंकि लहसुन में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो किसी भी प्रकार के इंफेक्शन, एलर्जी या दर्द को कम कर सकते हैं।
वायरल हुआ इयररिंग हैक
इंस्टाग्राम पर rapout2.0 नाम से बने पेज पर यह यूजफुल इयररिंग्स हैक शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 54 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कई यूजर्स इसे हेल्पफुल हैक बता रहे हैं। तो कोई कह रहा है कि भाई लहसुन कान की बाली से ज्यादा महंगा हो गया है। इसी तरह से एक यूजर ने लिखा भाई लहसुन ₹70 का एक पाव आता है, क्यों लहसुन खराब करवा रहे हो। एक यूजर ने लिखा- सबसे बेस्ट है उसमें नेल पेंट लगा लो, कभी नहीं कान पकेंगे। ऐसे ही कई यूजर्स इस पर ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं, किसी को यह हैक पसंद आई तो किसी ने इस पर ट्रोलिंग भी की।
और पढ़ें- दोस्त की रिसेप्शन में पहनें ये 10 साड़ी, सबकी निगाह में होगीं आप