बारिश के मौसम में चींटियों ने मचाई हलचल? आजमाएं ये आसान 7 घरेलू उपाय

Published : Jul 26, 2025, 05:32 PM ISTUpdated : Jul 27, 2025, 11:41 AM IST
ants in house

सार

How to Remove Ants From Home: मानसून में अक्सर लाल और काली चींटियों की फौज घर में घुस आती है, खासकर रसोई में तो कोहराम मचा देती हैं। यहां हम बताएंगे कि इन्हें घर से स्थायी रूप से कैसे भगाया जा सकता है। 

Tips and Tricks: मानसून जहां हरियाली और गर्मी से राहत लेकर आता है, वहीं कुछ अनचाही परेशानियां भी साथ लाता है। घर में बिना बुलाए मेहमानों की तरह कीड़े-मकौड़े, कीट-पतंगे और चींटियां घुस आते हैं। दिखने में ये छोटे होते हैं, लेकिन बड़ी परेशानी खड़ी कर देते हैं, खाना खराब कर देते हैं और बिस्तर पर काट भी लेते हैं। इन्हें भगाने के लिए अक्सर हम केमिकल युक्त स्प्रे का सहारा लेते हैं, जो न तो पूरी तरह सुरक्षित होते हैं और न ही हमेशा असरदार। ऐसे में कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप इनसे छुटकारा पा सकती हैं। आइए जानते हैं 6 ऐसे आसान घरेलू उपाय, जिनसे आप चींटियों की फौज को चुटकियों में भगा सकती हैं।

सिरका और पानी का मिश्रण

सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां चीटियां चलती हैं। सिरके की तेज गंध उनकी सूंघने की शक्ति को कमजोर कर देती है।

नींबू का रस चीटियों का दुश्मन

नींबू का खट्टापन चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं। जहां-जहां चींटियां दिखाई दें, वहां नींबू का रस छिड़क दें। खासकर खिड़की, दरवाजों और रसोई में।

 दालचीनी या लौंग पाउडर

चींटियों को दालचीनी और लौंग की गंध नहीं भाती। इनका पाउडर बनाकर उन जगहों पर छिड़क दें, जहां से चींटियां आती हैं।

नमक या बोरिक पाउडर

नमक या बोरिक एसिड भी चींटियों को भगाने में कारगर हैं। इन्हें कोनों या दीवारों की दरारों में डालने से चींटियां भाग जाती हैं।

और पढ़ें: वजन घटाने से शुगर कंट्रोल तक, सुबह भिंडी पानी पीने से मिलते हैं इतने लाभ

हींग और डिटॉल से गायब होंगी चीटियां

मास्टर शेफ पंकज भदौरिया बताती है कि चीटियों को भगाने के लिए स्प्रे बोतल में पानी लें। इसमें दो चम्मच डिटॉल डालें और एक चम्मच हींग। अच्छे से मिलाकर जहां चीटियां हैं, वहां स्प्रे करें। डिटॉल और हींग की स्मेल से चीटियां भाग जाती हैं। यह शेफ भी है।

 

 

खाड़ी पत्ते या तुलसी की पत्तियां

इनकी खुशबू भी चींटियों को दूर रखने में मदद करती है। खिड़की-दरवाजों पर खाड़ी या तुलसी के पत्ते रखें।

 तेजपत्ता और कपूर भी चीटियों का करें काम तमाम

चीटियों के आने वाले स्थानों पर तेजपत्ता या कपूर रख देने से भी इनका आना कम हो जाता है। इसकी गंध चींटियों के नेविगेशन सिस्टम को गड़बड़ा देती है।

और पढ़ें: Fake Vs Real Kesar: हर धागा नहीं होता असली! केसर की पहचान का असली फॉर्मूला जानिए व्यापारी से

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ