किचन में तवा रखते वक्त न करें ये गलतियां, बढ़ सकती है परेशानियां और धन हानि

रसोई में तवा रखने और उसके इस्तेमाल से जुड़े कुछ वास्तु नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना फायदेमंद माना जाता है। जानें, तवे से जुड़ी कौन सी गलतियां आपकी परेशानियां बढ़ा सकती हैं।

Chanchal Thakur | Published : Sep 24, 2024 7:07 AM IST / Updated: Sep 24 2024, 12:41 PM IST

किचन घर का मुख्य हिस्सा होता है, यह स्थान मां अन्नपूर्णा का स्थान माना गया है। इस जगह हो हमेशा साफ-सुथरा रखने की सलाह दी जाती है, ताकि मां लक्ष्मी और अन्नपूर्णा मां की कृपा बनी रहे। बता दें कि रसोई की गंदगी और चीजों का अस्त-व्यस्त रहना आपके स्वास्थ्य, जीवन और तरक्की के लिए परेशानी ला सकता है। ये तो रही किचन और रसोई में रखी चीजों के बारे में, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके रसोई में रखा यह एक बर्तन कितना महत्वपूर्ण है। इसे यदि आप साफ-सफाई और व्यवस्थित तरीके से नहीं रखते हैं, तो यह आपके स्वास्थ्य, तरक्की और सकारात्मक ऊर्जा सभी चीजों को प्रभावित करेगा। बता दें कि तवे को सही से रखने से आपके जीवन की कई समस्याएं दूर हो सकती है, चलिए इस बारे में हमारे वास्तु एक्सपर्ट शिवम पाठक से विस्तार से जानेंगे।

तवे से जुड़ी ये गलतियां बढ़ा सकती है आपकी परेशानियां

Latest Videos

तवे के इस्तेमाल से पहले छिड़कें एक चुटकी नमक

नमक का संबंध स्वाद के अलावा घर में ऊर्जा से भी संबंधित है। इसलिए पहले के समय में जब लोग रोटी पकाते थे, तब सकारात्मक ऊर्जा के लिए तवा पर पहली रोटी पकाने से पहले उसमें एक चुटकी नमक छिड़क लें। तवा पर नमक छिड़कने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसी मान्यता है कि इस तरह नमक छिड़क कर रोटी सेंकने से किसी भी तरह का नकारात्मक प्रभाव आपके शरीर में नहीं पड़ता है और न ही नकारात्मक ऊर्जा आपके आस पास भटकती है।

सभी के सामने न रखें तवा

वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी तवा को किचन में सामने नहीं रखना चाहिए, जिससे घर आए मेहमान या बाहरी लोगों की नजर सीधा तवे पर पड़े। तवे को हमेशा रसोई में छिपाकर रखें, या ऐसी जगह पर रखें जिससे दूसरे लोगों की नजर न पड़े। ऐसा माना जाता है कि तवे का रंग काला होता है और इस पर अच्छी-बुरी दोनों तरह की नजर बैठ जाती है। इसलिए तवे को हमेशा छिपाकर रखें, ताकी दूसरे लोगों की नजर न पड़े।

इसे भी पढ़ें: अपशगुन या अंधविश्वास, थाली में क्यों नहीं परोसते 3 रोटी?

कभी भी न रखें उल्टा तवा

वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी तवे को उल्टा नहीं रखना चाहिए। बहुत से लोग तवे को रोटी बनाने के बाद गैस के ऊपर रख देते हैं, जिसे लेकर यह मान्यता है कि हमारे जीवन में आने वाली खुशियां उल्टे पांव लौट जाती है और ऐसा करने से हमारे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। बनते-बनते काम बिगड़ने लगता है, घर की सुख-समृद्धि भी उल्टे तवे की तरह उल्टे पांव लौट जाती है।

चाकू-छुरी से न करें तवे को साफ

बहुत सी बार तवे पर जमी चिकनाई या जली हुई रोटी चिपक जाती है, तो उसे साफ करने के लिए लोग चाकू या छुरी का इस्तेमाल करते हैं। कहा जाता है कि तवे पर किसी भी तरह की नुकीली चीजों का इस्तेमाल सफाई के लिए करने से इसका गलत प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ती है। इसके चलते आपको आर्थिक नुकसान, धन हानि और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने लगती है।

गर्म तवा पर न डालें पानी

अक्सर लोग तवा को रोटी बनाने के बाद साफ करने के लिए या ठंडा करने के लिए उसमें पानी डाल देते हैं। पानी डालने से यह जल्दी ठंडा  हो जाए, लेकिन वास्तु की माने तो कभी भी गर्म तवे पर पानी नहीं डालना चाहिए, ऐसे करने से घर परिवार में कलह क्लेश बढ़ता है। परिवार के बीच में आपसी मतभेद और लड़ाई झगड़े बढ़ने लगते हैं। ऐसे में आप जब तवा ठंडा हो जाए तब उसे साफ करें या फिर पानी से धोएं।

गैस के इस बरनर में रखें तवा

वास्तु शास्त्र की माने तो हमेशा तवा को गैस की दाहिनी तरफ वाली बर्नर पर रखकर रोटी या चीला बनाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। दाहिनी ओर को हमेशा शुभ और सही माना गया है इसलिए हमेशा गैस की दाहिनी ओर तवा रखकर उसका इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: घर की इन दिशाओं में भूल कर भी न रखें कूड़ा दान, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

बंद गैस के ऊपर न रखें तवा

कभी भी इस्तेमाल होने के बाद तवा को गैस के ऊपर खाली नहीं छोड़ना चाहिए, या फिर बंद गैस के ऊपर तवा नहीं छोड़ना चाहिए। रोटी बनाने के बाद तवा को गैस से हटाकर अलग रख दें या सफाई के लिए सिंक में डाल दें। गैस के ऊपर खाली तवा रखने से बाहरी लोगों की नजर भी पड़ेगी और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी होगा। इसके अलावा कभी भी तवे में रोटी बनाने के बाद उसे बिना धोए नहीं रखना चाहिए, इससे मां अन्नपूर्णा और लक्ष्मी नाराज होती हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024