पीली-पीली हल्दी से बनाएं सुर्ख लाल सिंदूर, साल भर तक नहीं होगा खराब

Published : Jan 02, 2025, 11:05 AM ISTUpdated : Jan 02, 2025, 11:07 AM IST
How-to-make-homemade-Sindoor-with-turmeric

सार

केमिकल वाले सिंदूर से हो रही है परेशानी? घर पर सिंदूर बनाने का आसान तरीका जानें। हल्दी, घी, नींबू और चूने से बनाएं नेचुरल सिंदूर।

लाइफस्टाइल डेस्क: सनातन धर्म में सिंदूर का विशेष महत्व होता है, पूजा पाठ में सिंदूर का इस्तेमाल होने के साथ ही सुहागिन महिलाएं अपनी मांग भरने के लिए और तिलक लगाने के लिए भी सिंदूर या रोली का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आजकल बाजारों में केमिकल युक्त सिंदूर आते हैं, जिससे स्किन एलर्जी हो जाती है और इस सिंदूर से मांग भरने पर गंजेपन की समस्या भी बढ़ती जाती है। ऐसे में अगर आप नेचुरल और होममेड सिंदूर बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि घर में मात्र 5 इंग्रेडिएंट्स से कैसे आप नेचुरल और केमिकल फ्री सिंदूर बना सकते हैं।

चुटकियों में तैयार करें होममेड सिंदूर

इंस्टाग्राम पर ai.gharelu_tips नाम से बने पेज पर नेचुरल सिंदूर बनाने का तरीका शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि कैसे आप चुटकियों में कुछ इनग्रेडिएंट की मदद से सिंदूर बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-

दो बड़े चम्मच हल्दी पाउडर

एक चुटकी चूना

एक चम्मच देसी घी

एक चम्मच नींबू का रस

एक चम्मच गुलाब जल

इस तरह से बनाएं नेचुरल सिंदूर

होममेड सिंदूर बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सी के जार में दो चम्मच हल्दी पाउडर डालें। इसमें एक चम्मच देसी घी, एक चम्मच नींबू का रस, चुटकी भर चूना पाउडर और गुलाब जल डालकर इसे अच्छी तरह से पीस लें। आप देखेंगे कि इसका रंग लाल सिंदूर की तरह हो जाएगा। एक प्लेट में इसे निकाल कर अच्छी तरह से सूखने दें, फिर इस तैयार सिंदूर को आप सिंदूरदानी में भरकर रखें। इसका इस्तेमाल तिलक करने के साथ-साथ मांग भरने के लिए और पूजा पाठ में भी कर सकते हैं। यह नेचुरल सिंदूर लंबे समय तक आराम से फ्रेश रहता है।

 

 

नेचुरल सिंदूर लगाने के फायदे

मार्केट में मिलने वाले सिंदूर में लेड और अन्य हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो स्किन पर नुकसान डाल सकते हैं। घर में बना हुआ सिंदूर नेचुरल इनग्रेडिएंट से बनता है, जो स्किन के लिए सेफ होता है। इसमें किसी प्रकार का केमिकल इस्तेमाल नहीं होता है, जिससे एलर्जी की संभावना भी कम हो जाती है। इस होममेड सिंदूर का इस्तेमाल आप धार्मिक कार्यों में भी कर सकते हैं, पूजा पाठ में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। घर में बना हुआ यह शुद्ध सिंदूर बहुत ही किफायती होता है, जबकि बाजार में मिलने वाला सिंदूर इसकी तुलना में महंगा होता है।

और पढ़ें- पिस्ता के छिलके को यूज करने के 7 अमेजिंग हैक्स, बनाएं DIY क्राफ्ट

PREV

Recommended Stories

हॉस्टल गर्ल्स खर्चें सिर्फ 300, शॉर्ट येलो कुर्ती पहन करें सेलिब्रेट
Baby Name Reveal Idea: बेबी नेम रिवील होते ही सबके चेहरे पर आएगी चमक, चुनें 4 बेस्ट तरीके