
How to Remove Holi Color from Jewellery: होली का रंग सिर चढ़कर बोल रहा है। 14 मार्च को होली खेली जाएगी। होली पर स्वादिष्ट खाने, मौज मस्ती भी खूब होती है। रंगों के त्योहार पर हर कोई होली खेलता है। आपको कपड़ों पर लगे होली की दाग छुढ़ाने के तरीकों से लेकर स्किन केयर तक के ढेरों नुस्खे मिल जाएंगे लेकिन जब बात ज्वेलरी की आती है तो इसे कोई सीरियस नहीं लेता है। अक्सर रंग हो या फिर गुलाल होली खेलते वक्त, गोल्ड चेन और इयररिंग्स में रंग लग जाता है। इसे साफ करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में आप भी ज्वेलरी को रंगों से बचाना चाहती हैं तो उन्हें खास तरीके से साफ करना चाहिए। जिसके ईजी ट्रिक हम आपके लिए लेकर आए हैं।
गोल्ड चेन से रंग निकालने के लिए आप बर्तन धोने वाले लिक्विड का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये रंग हटाने के साथ गोल्ड ज्वेलरी को चमकदार बनाएगा। सबसे पहले एक कटोरी में डिश शोप लेकर एक चौथाई कप पानी डालकर घोल तैयार करें। अब इसे रंग लगे जेवर डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे किसी भी माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें।
गोल्डन इयररिंग्स चेन के मुकाबले थोड़े से नाजुक होते हैं। इसे क्लीन करने के लिए आप स्पार्कलिंग वॉटर का इस्तेमाल करें। इसे आम भाषा में कार्बोनेटेड पानी कहा जाता है। इसे आप भी गोल्ड के अलावा सिल्वर ज्वेलरी भी साफ कर सकते हैं। सबसे पहले एक बाउल में स्पार्कलिंग वॉटर लें और इसमें गहनों को 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में किसी सूती कपड़े से साफ कर लें।
अगर गोल्ड ज्वेलरी में पक्का रंग लग गया है, तो इसे हटाने के लिए बेकिंग सोडा बेस्ट रहेगा। ये हर घर में प्रयोग होता है। ज्वेलरी से जिद्दी दागों को हटाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच बेकिंग सोडा लें। फिर इसमें 4-5 बूंदे पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें। अब नरम ब्रश से पेस्ट ज्वेलरी पर लगाएं और हल्के-हल्के हाथों से साफ करें। कुछ देर में ये पहले जैसी चमक उठेगी। आखिर में इसे किसी भी कॉटन कपड़े से पोछकर स्टोर कर लें।