
How to style Saree with Blazer: ठंड में फैशन के साथ सर्द हवाओं से बचना बड़ा मुश्किल हो जाता है। आपके घर में कई शादियां लगी हुई हैं और स्टाइल के साथ कड़कड़ाती सर्दियों से बचना चाहती हैं, तो स्मार्ट मूव अपनाने की जरूरत है। आप ब्लाउज (Blouse Design) नहीं पतिदेव के पुराने ब्लेजर के साथ क्लासी और सेसी लुक पा सकती हैं, आज हम आपको ऐसे ही कुछ लुक्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप पार्टी में सबसे हटकर दिखेंगी।
सर्दियों में ब्लॉक प्रिंट, पश्मीना, वुलन और हैंडलूम साड़ियां ज्यादा पहनी जाती है। ये रॉयलेस और एलीगेंस दिखाते हैं। अब इन्हें किसी हैवी ब्लाउज के साथ ओवर लुक करने के बजाय शॉर्ट या लॉन्ग ब्लेजर पहनें। साथ में लेदर ब्लैक या ब्राउन बेल्ट कैरी करें। ये आपको क्लासी लुक देने के साथ ठंड से 100% बचाएगी। आप आउटफिट को Hand Watch, स्टड इयरिंग्स पोनीटेल संग लुक कंप्लीट करें।
जब भी बात बनारसी साड़ी की आती है, तो मन में हैवी वर्क ट्रेडिशनल ब्लाउज का ख्याल आता है लेकिन ऐसा नहीं है। आप भारी एंब्रॉयडरी से हटकर इसे एलीट बना सकती है। इसके लिए वॉर्डरोब में रखे पिया का ब्लैक ब्लेजर इस्तेमाल करें और खुले फ्रंट पर इसे बनते हुए साड़ी का पल्लू पिनअप कर स्टाइलिश बेल्ट लगा लें। बस हो गया फैशन और ठंड से बचने का परफेक्ट जुगाड़। चाहे तो क्लच हैंड बैग और ब्रेड हेयर स्टाइल (Braided Hairstyle) के साथ आउटफिट इंहेंस कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें- रुबीना दिलैक सी 7 साड़ी पहन, बहुरिया दिखाएगी ठाठ, सास लेगी बलैया
आप ब्लेजर पहनने में कंफर्टेबल नहीं है, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी प्लेन हैवी साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी वर्क शॉर्ट या लॉन्ग जैकेट कैरी कर सकती है। ये फैशनेबल लगने के साथ सर्दी में गर्मी का एसहास करने के लिए परफेक्ट है। बाजार में 1000-2000 रुपए की बीच फैंसी जैकेट (Jacket for women) खरीदी जा सकती है। अगर इसे कैरी कर रही है, तो ज्वेलरी और मेकअप बिल्कुल मिनिमल रखे,वरना आउटफिट ओवर लगेगा।
ये भी पढ़ें- सर्द हवाएं नहीं करेंगी परेशान, देखें 5 फुल स्लीव ब्लाउज