Kitchen Hacks: सिंक की नाली जाम? जानें सफाई के सबसे असरदार तरीके

Published : May 11, 2025, 08:54 AM IST
Kitchen sink direction as per Vastu

सार

Easy Kitchen Cleaning Tips: बंद सिंक को साफ करने के आसान घरेलू उपाय। जानें सिंक की नाली कैसे खोलें, इसके सरल और असरदार तरीके पढ़ें। सिंक की सफाई से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी यहाँ पाएं।

DIY Kitchen Sink Cleaning Tips: किचन का सिंक हमेशा यूज में रहता है। खाने बनाने से लेकर बर्तन धुलने तक सभी कम यहीं होते हैं। यदि सिंक लंबे वक्त तक साफ नहीं किया जाए तो इसमें गंदगी जम जाए तो परेशानी का कारण बनती हैं।  खाने का बचा हुआ सामान, बाल, साबुन आदि जमा होने से नाली बंद हो जाती है। सिंक बंद होने से पूरा दिन का काम मुश्किल हो जाता है। इसलिए सिंक की सफाई करना जरूरी है। ऐसे में जानते हैं, आप नेचुरल तरीके से सिंक की सफाई कैस कर सकते हैं। जानें सिंक क्लीन करने के आसान तरीके। जो आपके बेहद काम आएंगे। 

गुनगुने पानी का इस्तेमाल

सिंक बंद होने का मुख्य कारण खाने का बचा हुआ सामान जमा होना है। कचरा जमा होने से पानी जाने में रुकावट आती है। इसे ठीक करने के लिए बस इतना ही करना है। सिंक में गुनगुना पानी डालने से कचरा घुल जाता है और पानी जाने का रास्ता साफ हो जाता है।

बेकिंग सोडा और सिरका आएगा काम

सिर्फ गर्म पानी ही नहीं, बेकिंग सोडा से भी बंद नाली साफ की जा सकती है। आधा बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर घोल तैयार करना है। फिर इस घोल को सिंक में डाल दें। आधे घंटे ऐसे ही रखने के बाद गुनगुना पानी डालने से रुकावट दूर हो जाएगी।

बेकिंग सोडा और नमक का करें यूज

बेकिंग सोडा और नमक से जमी हुई गंदगी को आसानी से साफ किया जा सकता है। बेकिंग सोडा और नमक डालने के बाद उसमें गर्म पानी डालें। फिर इस घोल को सिंक में डाल दें। रात भर ऐसे ही रखने के बाद सुबह पानी डालकर धो सकते हैं।

ड्रेन क्लीनर से भी कर सकते हैं साफ

अगर आप ड्रेन क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उस पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी