
DIY Kitchen Sink Cleaning Tips: किचन का सिंक हमेशा यूज में रहता है। खाने बनाने से लेकर बर्तन धुलने तक सभी कम यहीं होते हैं। यदि सिंक लंबे वक्त तक साफ नहीं किया जाए तो इसमें गंदगी जम जाए तो परेशानी का कारण बनती हैं। खाने का बचा हुआ सामान, बाल, साबुन आदि जमा होने से नाली बंद हो जाती है। सिंक बंद होने से पूरा दिन का काम मुश्किल हो जाता है। इसलिए सिंक की सफाई करना जरूरी है। ऐसे में जानते हैं, आप नेचुरल तरीके से सिंक की सफाई कैस कर सकते हैं। जानें सिंक क्लीन करने के आसान तरीके। जो आपके बेहद काम आएंगे।
सिंक बंद होने का मुख्य कारण खाने का बचा हुआ सामान जमा होना है। कचरा जमा होने से पानी जाने में रुकावट आती है। इसे ठीक करने के लिए बस इतना ही करना है। सिंक में गुनगुना पानी डालने से कचरा घुल जाता है और पानी जाने का रास्ता साफ हो जाता है।
सिर्फ गर्म पानी ही नहीं, बेकिंग सोडा से भी बंद नाली साफ की जा सकती है। आधा बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर घोल तैयार करना है। फिर इस घोल को सिंक में डाल दें। आधे घंटे ऐसे ही रखने के बाद गुनगुना पानी डालने से रुकावट दूर हो जाएगी।
बेकिंग सोडा और नमक से जमी हुई गंदगी को आसानी से साफ किया जा सकता है। बेकिंग सोडा और नमक डालने के बाद उसमें गर्म पानी डालें। फिर इस घोल को सिंक में डाल दें। रात भर ऐसे ही रखने के बाद सुबह पानी डालकर धो सकते हैं।
अगर आप ड्रेन क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उस पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।