पत्नी की नाराजगी करनी है दूर, तो मियां-बीवी पर बनें ये 6 मजेदार जोक्स भेजकर हंसने पर कर दीजिए मजबूर

Published : Jul 01, 2023, 07:34 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क.हंसना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसना और हंसाना दोनों मुश्किल भरा काम लगने लगा है। इसलिए हंसाने और मुस्कुराने के लिए हम लेकर आए हैं पति-पत्नी के कुछ मजेदार जोक्स।

PREV
17

पति-पत्नी पर बनें ये मजेदार जोक्स पढ़कर हंसते-हंसते पेट में दर्द हो जाएगा। पति पत्नी को ये जोक्स सुनाकर घर का माहौल खुशनुमा कर कर सकता है। तनाव कम करने में मदद मिलेगी। तो आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये मजेदार सिलसिला एशियानेट हिंदी के साथ-

27

पति का मनी अपना मनी

पति-इस महीने अब तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा

पत्नी- प्लीज 500 रुपए इस महीने और उधार दे दीजिए

पति- वापस कैसे करोंगी

पत्नी-अगले महीने आपकी सैलरी मिलने पर आपको वापस कर दूंगी।

37

झूठ बोलने पर आई शामत

प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड को होटल में डिनर कराने ले गया।

प्रेमी-बोलों डार्लिंग क्या मंगाऊं?

प्रेमिका - मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस!

प्रेमी-अरें एंबुलेंस क्यों?

प्रेमिका- पीछे पलट कर देख लों तुम्हारी बीवी खड़ी है?

47

चाय मांगने पर पति की शामत

पति : सुनती हो, आज ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे

पत्नी : ऐसा है, हमारे यहां गाय-भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं।

57

पड़ोसन के जरिए पति की क्लास

पत्नी के फोन करने पर पति ने काटते हुए कहा मैं मीटिंग में हूं...बाद में फोन करता हूं

थोड़ी देर बाद पड़ोसन ने कॉल किया

पड़ोसन: क्या आप फ्री हैं..डिस्टर्ब तो नहीं किया

पति:अरे बिल्कुल नहीं..बोलिए मैं फ्री हूं।

पड़ोसन:सॉरी मुझे कोई काम नहीं..आपकी पत्नी को काम हैं बात कर लीजिए

पत्नी: शाम को घर आओ तो iodex लेते आना

67

पत्नी को काबू में करने के बता दो तरीका भाई।

जज-तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को दबा के, डरा-धमका के अपने बस में रखा है।

मुजरिम पति-जज साहब ,ऐसा है कि ..।

जज- सफाई नहीं दो..तरीका बताओं-तरीका।

77

बेचारा पति मरता क्या ना करता

पति-मैच वाला चैनल लगाओं

पत्नी- नहीं लगाऊंगी

पति- देख लूंगा

पत्नी-क्या देख लोगे?

बेचारा पति-यहीं चैनल जो तुम अभी देख रही हो।

Recommended Stories