इंटरनेशनल फेस बन गई हैं दीपिका
योग (yoga diwas) सिटी,'द बिगेस्ट लॉसर, शो में वो दिखाई दे चुकी हैं। 2014 में दीपिका वोग मैगजीन के कवर पेज पर छपी थीं। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित टेडएक्स इवेंट में दीपिका ने योग और डांस को जोड़ते हुए परफॉर्मेंस दिया था जिसकी खूब तारीफ हुई थी।