टूटी-फूटी चीजें
बहुत से लोग घर के सामने शुभता के लिए भगवान की तस्वीरें लगाते हैं। लेकिन, धूप की वजह से उन तस्वीरों के शीशे टूट जाते हैं। घर की सफाई करते समय भी कई बार तस्वीरें गिरकर टूट जाती हैं। ऐसी तस्वीरों को घर के मुख्य द्वार के सामने नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा, टूटे हुए गमले, शीशे, टूटी हुई कुर्सियां आदि भी नहीं रखनी चाहिए।
खराब हो चुकी नज़रबट्टू
हर कोई खुद को बुरी नज़र से बचाने के लिए तिलक लगाता है, तरह-तरह के धागे बांधता है। इसी तरह, अपने घर को बुरी नज़र से बचाने के लिए भी लोग घर के मेन डोर पर लौकी, फिटकरी, मिर्च, डरावनी आकृतियाँ, लाल कपड़ा आदि बांधते हैं। लेकिन, जब ये चीजें खराब हो जाती हैं तो लोग ध्यान नहीं देते। वास्तु के अनुसार, यह बहुत ही खतरनाक होता है। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। पंडितों का कहना है कि नज़रबट्टू के लिए लगाई गई लौकी, कपड़ा आदि खराब हो जाए तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए।