ऑफिस में रिविलिंग आउटफिट पहनने से बचना चाहिए। आपको एक ऐसा लुक्स कैरी करना चाहिए जो वर्क प्लेस के लिए सूटेबल हो और उसमें आप भी कंफर्टेबल रह सकें। ऑफिस जाने के लिए करीना कपूर का ये लुक बेस्ट हैं। व्हाइट शर्ट के साथ डेनिम जिंस। आप अपने बालों को खुला या फिर बांध कर भी रख सकती हैं। न्यूड मेकअप और इयरिंग के साथ करीना काफी ग्लैमरस लग रही हैं। तो कुछ इस तरह के कपड़े आप भी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।