ऑफिस के लिए Kareena kapoor का बेस्ट हैं ये लुक्स, PHOTOS देख लें आइडिया और बन जाएं दिवा

लाइफस्टाइल डेस्क. अक्सर लड़कियां इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि ऑफिस जाने के लिए क्या पहनें और क्या नहीं। तो चलिए करीना कपूर के कुछ लुक्स को दिखाते हैं जिससे आप आइडिया लेकर शॉपिंग कर सकती हैं। ऑफिस में हर कोई आपके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करेगा।

Nitu Kumari | Published : Mar 21, 2023 4:02 AM IST / Updated: Mar 21 2023, 10:25 AM IST
16

ऑफिस में रिविलिंग आउटफिट पहनने से बचना चाहिए। आपको एक ऐसा लुक्स कैरी करना चाहिए जो वर्क प्लेस के लिए सूटेबल हो और उसमें आप भी कंफर्टेबल रह सकें। ऑफिस जाने के लिए करीना कपूर का ये लुक बेस्ट हैं। व्हाइट शर्ट के साथ डेनिम जिंस। आप अपने बालों को खुला या फिर बांध कर भी रख सकती हैं। न्यूड मेकअप और इयरिंग के साथ करीना काफी ग्लैमरस लग रही हैं। तो कुछ इस तरह के कपड़े आप भी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

26

अगर आप ऑफिस में कुछ अलग पहनकर जाना चाहती हैं, जो रिविलिंग भी ना हो और सेक्सी लुक भी दे तो करीना के इस लुक के बारे में क्या ख्याल है। स्लीवलेस डेनिम शर्ट के साथ जिंस का पेयर कर सकती हैं।

36

ऑफिस में कोई प्रजेंटेशन देना हो तो फिर अदाकारा के इस लुक के बारे में क्या ख्याल है। बैगनी कोर्ट पैंट और ब्लैक टॉप में वो लेडी बॉस लग रही हैं। हर ऑफिस गोइंग लड़की के वार्डरोब में सूट-पैंट रहना चाहिए। इसके साथ अपने बालों को खुला रखने की बजाए बन बनाएं। न्यूड मेकअप के साथ छोटी सी इयरिंग को पेयर कीजिए। जैसे करीना कपूर ने कर रखा है।

46

ब्लैक कलर हर लड़की पर जंचता है। ये आपको स्लिम दिखाता है। अगर आप भी ब्लैक कलर की लवर हैं तो करीना कपूर की तरह इस आउटफिट को कैरी कर सकती हैं। यकीन मानिए आपको देखकर आपके क्लीग जरूर ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करेंगे।

56

टॉप और स्कर्ट भी ऑफिस जाने के लिए परफेक्ट ड्रेस है। करीना कपूर की तरह आप भी पोलका प्रिंटेड स्कर्ट और टीशर्ट कैरी कर सकती हैं। बालों को ओपन रख सकती हैं। याद रखें ऑफिस में हैवी मेकअप बिल्कुल करके ना जाएं। लाइट मेकअप और लिपिस्टिक भी हल्की रखें।

66

अगर आप जिंस और शर्ट के साथ कुछ इंडियन आउटफिट को ऑफिस जाने के दौरान पहनना चाहती हैं तो करीना कपूर की तरह कुर्ती और पाजामा पहन सकती हैं। सलवार सूट में आप ट्रेडिशनल लगेंगी। लेकिन कोशिश कीजिए कि ऑफिस जाने के दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट पर ज्यादा ज्वेलरी कैरी मत करें। हैवी इयरिंग की बजाय हल्की इयरिंग पहनें। चूड़ी की जगह ब्रेसलेट पहन सकती हैं।

और पढ़ें:

Gudi padwa looks: अप्सरा सी खूबसूरत लगेंगी आप जब गुड़ी पड़वा पर ट्राई करेंगी ये 7 साड़ी लुक्स

iPhone के लिए बच्चे को स्वैप की कोशिश, फिर बेरहम मां ने कार में 2 बच्चों को छोड़ा, गर्मी से मौत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos