
करवाचौथ सिर्फ एक व्रत नहीं, बल्कि प्यार और सेल्फ-केयर का त्योहार भी है। हर महिला चाहती है कि इस दिन उसका चेहरा खास ग्लो करे, क्योंकि ये वो दिन है जब न सिर्फ साज-सिंगार का महत्व होता है बल्कि नेचुरल ब्राइटनेस भी सबका ध्यान खींचती है। लेकिन कई बार व्रत, थकान और देर रात की तैयारियों के चलते त्वचा डल या डिहाइड्रेटेड लगने लगती है। इसलिए जरूरी है कि करवाचौथ से 1-2 दिन पहले से एक सही प्री-स्किनकेयर रूटीन फॉलो किया जाए। आइए जानते हैं घर पर करने वाले 5 आसान लेकिन असरदार स्किन केयर स्टेप्स, जो करवाचौथ के दिन आपको देंगे फ्रेश, सॉफ्ट और हेल्दी ग्लो।
सबसे पहला स्टेप अपनी त्वचा को डिटॉक्स करना है। हर दिन प्रदूषण, मेकअप और धूल से त्वचा में टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं। करवाचौथ से दो दिन पहले रात को ग्रीन टी या नीम पानी से स्टीम लें। एक बर्तन में पानी उबालें और उसमें कुछ नीम की पत्तियां या ग्रीन टी डालें। तौलिए से चेहरा ढककर 5–7 मिनट स्टीम लें। इससे पोर्स खुल जाते हैं और ब्लैकहेड्स सॉफ्ट होते हैं। स्किन ब्रीद करने लगती है और डलनेस गायब हो जाती है।
और पढ़ें - पुराने ब्राइडल लहंगे को दें न्यू ट्विस्ट, करवाचौथ पर ट्राय करें 5 स्टाइलिंग हैक
डिटॉक्स के बाद एक्सफोलिएशन जरूरी है ताकि स्किन की डेड लेयर हटे और नई सेल्स एक्टिवेट हों। आप घर पर बना एक सिंपल नैचुरल स्क्रब सकती हैं। DIY स्क्रब के लिए 1 tsp बेसन, 1 tsp शहद, 1 pinch हल्दी और कुछ बूंदें गुलाबजल की डालें। इसे हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर 2–3 मिनट तक मसाज करें और गुनगुने पानी से धो लें। इससे स्किन स्मूद होती है और फेस पर नेचुरल ब्लश आता है। इससे मेकअप का बेस और भी ग्लोइंग दिखेगा।
हाइड्रेशन आपकी स्किन को फुल और हेल्दी बनाता है। करवाचौथ से एक दिन पहले एलोवेरा और खीरा फेस पैक लगाना सबसे बेस्ट है। इसके लिए 1 tbsp एलोवेरा जेल, 1 tbsp खीरे का रस और 1 tsp दही लें। सबको मिलाकर 15 मिनट चेहरे पर लगाएं, फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे स्किन को कूलिंग और डीप मॉइश्चर मिलता है। साथ ही थकान और डिहाइड्रेशन गायब होता है। करवाचौथ वाले दिन मेकअप के बिना भी स्किन में नेचुरल ग्लो आएगा।
और पढ़ें - मैचिंग नहीं स्टाइल है नया मंत्र, साड़ी के लिए सैंडल खरीदते वक्त अपनाएं 4 ट्रेंडी टिप्स
लिप्स और आंखों के नीचे की स्किन सबसे ज्यादा सेंसिटिव होती है। करवाचौथ पर सिंदूरी लिप्स और शाइनी आईज लुक को पूरा करती हैं। रात को सोने से पहले होंठों पर शहद और नारियल तेल लगाएं और अगले दिन सुबह टोथब्रश से हल्के हाथों एक्सफोलिएट करें। 10 मिनट के लिए ठंडी ग्रीन टी बैग्स आंखों पर रख सकती हैं। इससे डार्क सर्कल और सूजन दोनों कम होते हैं।
आखिरी स्टेप है रात में स्किन को रेस्ट और नॉरिशमेंट देना। घर पर बना रात वाला सीरम स्किन को पूरी रात रिपेयर करता है। आप ओवरनाइट ग्लो सीरम चुन सकती हैं। इसके लिए 1 tsp बादाम तेल, 1 tsp गुलाबजल और 1 capsule Vitamin E चुनें। रात को सोने से पहले चेहरे पर हल्के हाथों मसाज करें।इससे सुबह तक स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखती है और करवाचौथ मेकअप स्किन पर स्मूदली सेट होता है।